तेज रफ्तार ट्रक ने चापाकल मिस्त्री को कुचला

जमुई। गुरुवार को झाझा-जमुई एनएच 333 के सोहजाना मध्य विद्यालय के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने 55 वर्षीय कामगार को कुचल दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:12 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:12 PM (IST)
तेज रफ्तार ट्रक ने चापाकल मिस्त्री को कुचला
तेज रफ्तार ट्रक ने चापाकल मिस्त्री को कुचला

जमुई। गुरुवार को झाझा-जमुई एनएच 333 के सोहजाना मध्य विद्यालय के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने 55 वर्षीय कामगार को कुचल दिया। कामगार की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा। मृतक कामगार की पहचान केशोपुर गांव के बुधन मियां के रूप में हुई है। जो चापाकल का मिस्त्री था।

नित्यदिन की तरह बुधन मियां गुरुवार को झाझा-जमुई मुख्य सड़क से साइकिल से काम करने के लिए झाझा आ रहा थे। सोहजाना मध्य विद्यालय के समीप पीछे से तेज गति में आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दिया। जिससे बुधन मियां की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव की पहचान करते हुए झाझा पुलिस एवं स्वजन को घटना की जानकारी दी। थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि बुधन चापाकल मिस्त्री था। जो नित्यदिन झाझा आकर काम करता था। अज्ञात ट्रक की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में सड़क निर्माण करा रहे ठीकेदार के प्रति आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने बताया कि विगत एक माह से एनएच को अवरुद्ध कर दिया गया है। इस मामले में संवेदक के विरुद्ध मामला दर्ज होना चाहिए। शव देखने के लिए लोगों का भीड़ उमड़ पड़ी थी। मालूम हो कि सोहजाना मध्य विद्यालय से लेकर ढ़ीबा पुल तक एनएच की स्थिति काफी खराब है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्डे बने हैं।

chat bot
आपका साथी