जमुई भी पहुंचेगा टाक्टे तूफान का झोंका

जमुई। टाक्टे चक्रवाती तूफान का प्रभाव जमुई जिला पर भी पड़ेगा। जिसके कारण 19 मई से 22 मई तक रुक-रुक कर भारी बारिश का अनुमान है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:26 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:26 PM (IST)
जमुई भी पहुंचेगा टाक्टे तूफान का झोंका
जमुई भी पहुंचेगा टाक्टे तूफान का झोंका

जमुई। टाक्टे चक्रवाती तूफान का प्रभाव जमुई जिला पर भी पड़ेगा। जिसके कारण 19 मई से 22 मई तक रुक-रुक कर भारी बारिश का अनुमान है। खासकर 21 मई को सर्वाधिक 38.2 मिलीमीटर औसत बारिश का पूर्वानुमान है। साथ ही पूरे सप्ताह आसमान में घने बादल छाए रहने की भी संभावना है। वैसे आसमान में बादल सोमवार की रात से ही छाया हुआ है तथा हल्की बारिश भी हुई है।

बारिश और बादल के कारण तापमान में भी गिरावट की संभावना व्यक्त की गई है, लेकिन सोमवार की रात की हल्की बारिश से ही लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। अगले एक सप्ताह तक न्यूनतम तापमान 23-24 तथा अधिकतम 34-35 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना है। हालांकि हवा की गति औसतन 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार रहने की उम्मीद व्यक्त की गई है। टाक्टे तूफान के प्रभाव से बचने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख विज्ञानी डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने किसानों के लिए विशेष सलाह दी है।

-------------

- मूंग व भिडी में पीला शिरा बीमारी से बचाव के लिए मेटासिस्टाक्स दवा का छिड़काव करे।

- अदरक की बुआई प्रारम्भ कर दें।

- पौधारोपण के लिए अनुशंसित दूरी पर गड्डे बना कर छोड़ दें।

- गरमा मूंग में पत्तियों को पीला रंग से बचाने के लिए इमिडाक्लोप्रिड अथवा मोनोक्रोटोफॉस छिड़काव करें। संक्रमित पौधे को खेत से निकाल कर जमीन में गाड़ दें।

- मक्का की खड़ी फसल में जड़छेदक कीट के नियंत्रण के लिए कार्बाफ्यूरोन थ्री-जी या फोरेट टेन-जी दानेदार कीट नाशक का प्रयोग करें।

- पशुओं को आहार में गेहूं का चोकर और जौ की मात्रा बढ़ाएं। चिमोकन एवं पेट की कृमि से बचाव का उचित प्रबंध करें। पशुओं को दिन में कम से कम चार बार पानी पिलाने का प्रयास करें।

- खाली खेत का नमूना लेकर मिट्टी की जांच करा लें तथा मृदा स्वास्थ कार्ड में अनुशंसित खाद का प्रयोग करें।

------------------

मौसम पूर्वानुमान

तारीख 19 मई 20 मई 21 मई 22 मई 23 मई

वर्षा(मिमी में) 3.7 - 8.6 - 38.2 - 0.2 - 0.0

अधिकतम तापमान- 38.4 - 34.5 - 34 .4 - 33.4 - 32.8

न्यूनतम तापमान- 24.6 - 22.4 - 23.3 - 26.6 - 26.1

हवा की गति- 11 - 11 - 10 - 6 - 5

chat bot
आपका साथी