टीका कोरोना से स्थायी निजात का एकमात्र उपाय : बीडीओ

जमुई । बीडीओ ममता प्रिया ने टीका को कोरोना से स्थायी निजात का एकमात्र उपाय बताते हुए कहा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 06:53 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 06:53 PM (IST)
टीका कोरोना से स्थायी निजात का एकमात्र उपाय : बीडीओ
टीका कोरोना से स्थायी निजात का एकमात्र उपाय : बीडीओ

जमुई । बीडीओ ममता प्रिया ने टीका को कोरोना से स्थायी निजात का एकमात्र उपाय बताते हुए कहा कि इससे परहेज नहीं करें, उत्साह के साथ टीकाकरण कराएं। इससे आपके साथ आपका परिवार और समाज भी सुरक्षित रहेगा। प्रखंड वासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि मास्क अवश्य पहनें। लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें। सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ नहीं लगाएं और दो गज की शारीरिक दूरी का पालन निश्चित रूप से करें। 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग कोविड का टीका लेकर कोरोना मुक्त परिवार, समाज का निर्माण करें। बीडीओ ने बताया कि लोगों की सहूलियत के लिए गांव गांव में टीकाकरण केंद्र बनाया जा रहा है। शुक्रवार को टीकाकरण के लिए प्रखंड में 10 केंद्र बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि को-विन पोर्टल के साथ आरोग्य सेतु पर सुबह 9 बजे से ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाता है और रजिस्ट्रेशन के बाद तुरंत उक्त व्यक्ति को टीका लगाया जा रहा है। 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को आधार कार्ड या पैन कार्ड लाना होता है। रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ उन्हें कोरोना का वैक्सीन तुरंत दी जा रही है। टीकाकरण के लिए प्रखंड के एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं व आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को भी लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया ताकि वे अपने-अपने पोषक क्षेत्रों के 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीकाकरण केंद्र में भेज सकें। वहीं दूसरी ओर महेश्वरी पंचायत के मुखिया अजय कुमार सिंह ने भी पंचायत सहित प्रखंड के 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों से कोरोना महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।अफवाहों से बचें। शुक्रवार को उन्होंने खुद वैक्सीनेशन कराया और पंचायत के लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी