राजस्व कर्मचारी ने रुपये लेकर नहीं किया दाखिल खारिज

संवाद सूत्र गिद्धौर (जमुई) प्रखंड मुख्यालय में कोरोना रोधी टीकाकरण की समीक्षा करने पहुंचे जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह को दाखिल खारिज व एलपीसी बनवाने के लिए महीनों से अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे लोगों ने घेर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 05:47 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 05:47 PM (IST)
राजस्व कर्मचारी ने रुपये लेकर नहीं किया दाखिल खारिज
राजस्व कर्मचारी ने रुपये लेकर नहीं किया दाखिल खारिज

लीड

फोटो- 08 जमुई- 24

- लोगों की शिकायत पर बिफरे डीएम, डीटीओ को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का दिया निर्देश

संवाद सूत्र, गिद्धौर (जमुई): प्रखंड मुख्यालय में कोरोना रोधी टीकाकरण की समीक्षा करने पहुंचे जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह को दाखिल खारिज व एलपीसी बनवाने के लिए महीनों से अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे लोगों ने घेर लिया। डीएम जब तक कुछ समझ पाते तब तक शितुचक की शांति देवी, दिग्विजय कुमार व मौरा के गुरफान अंसारी एवं पारसनाथ कागजात लेकर जिलाधिकारी के समक्ष आ खड़े हुए और न्याय की गुहार लगाने लगे। शांति देवी व उनके पुत्र दिग्विजय कुमार ने कहा कि गिद्धौर अंचल के राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार ने फरवरी में दाखिल खारिज करने के एवज में बीस हजार रुपये लिए गया और दिसंबर बीतने को है, आज तक दाखिल खारिज नहीं किया गया। गुरफान अंसारी ने जिलाधिकारी से कहा कि राजस्व कर्मचारी ने एलपीसी का कागजात बनाने के एवज में मोटी रकम की मांग कर रहा है। मौरा के पारसनाथ ने बताया कि कर्मचारी पंकज कुमार ने छह माह पूर्व जमीन का दाखिल खारिज करने के नाम पर बारह हजार रुपये ले लिया और आज तक दाखिल खारिज नहीं किया। जिसकी वजह से हम सभी लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की शिकायत सुन जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह बिफर पड़े और गिद्धौर प्रखंड के मेंटर पदाधिकारी सह डीटीओ अनुज कुमार को उपरोक्त सभी मामलों की जांच कर रिपोर्ट सौंपने की बात कही। इस दौरान बीडीओ अजय कुमार, बीसीएम निधि कुमार सहित कई कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी