यात्रियों के खड़े होने के लिए स्टेशन पर बनाया जा रहा घेरा

जमुई। सोमवार से ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ होते ही प्लेटफॉर्म पर रेल प्रशासन द्वारा एक मीटर की दूरी पर गोला बनाने का कार्य किया जा रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 06:01 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:01 PM (IST)
यात्रियों के खड़े होने के लिए स्टेशन पर बनाया जा रहा घेरा
यात्रियों के खड़े होने के लिए स्टेशन पर बनाया जा रहा घेरा

जमुई। सोमवार से ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ होते ही प्लेटफॉर्म पर रेल प्रशासन द्वारा एक मीटर की दूरी पर गोला बनाने का कार्य किया जा रहा था। आइओडब्लू एस हेंब्रम के नेतृत्व में यह कार्य चल रहा था।

प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के बीच शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए रेल प्रशासन ने यह कदम उठाया है। ट्रेन के आने एवं जाने के दौरान यात्रियों को इस नियम से गुजरना होगा। डाउन एवं अप लाइन के अलावा रेलवे फुट ओवरब्रिज पर भी गोला बनाया गया है। ओवरब्रिज पर ही ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की स्क्रीनिग का कार्य किया जाता है। इस मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर आरके कच्छवाहा द्वारा गोला बना रहे कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को सजग रहने की आवश्यकता है।

chat bot
आपका साथी