जेडीयू नेता को न्याय दिलवाने आगे आए चिराग

सुशांत की मौत के बाद इंसाफ दिलाने के लिए चर्चा में आए जमुई सांसद ने इसबार नई रणनीति के तहत जदयू को घेरने की कोशिश की है। उन्होंने शुक्रवार को फिर एक लेटर बम फोड़ा है। सीएम नीतीश कुमार को लिखे पत्र में स्पष्ट किया है कि पुलिस जदयू नेता के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करे। दरअसल मधुबनी जिले की रानी देवी ने सांसद चिराग को पत्र लिखकर अपने पुत्र को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है। उन्होंने बड़े ही मार्मिक ढंग से यह गुहार लगाई है कि मेरे पुत्र छात्र जदयू के प्रवक्ता व एएएन कालेज के उपाध्यक्ष कन्हैया कौशिक की पटना के पटेल नगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:33 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:11 AM (IST)
जेडीयू नेता को न्याय दिलवाने आगे आए चिराग
जेडीयू नेता को न्याय दिलवाने आगे आए चिराग

जमुई। सुशांत की मौत के बाद इंसाफ दिलाने के लिए चर्चा में आए जमुई सांसद ने इसबार नई रणनीति के तहत जदयू को घेरने की कोशिश की है। उन्होंने शुक्रवार को फिर एक लेटर बम फोड़ा है। सीएम नीतीश कुमार को लिखे पत्र में स्पष्ट किया है कि पुलिस जदयू नेता के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करे। दरअसल मधुबनी जिले की रानी देवी ने सांसद चिराग को पत्र लिखकर अपने पुत्र को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है। उन्होंने बड़े ही मार्मिक ढंग से यह गुहार लगाई है कि मेरे पुत्र छात्र जदयू के प्रवक्ता व एएएन कालेज के उपाध्यक्ष कन्हैया कौशिक की पटना के पटेल नगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना होली के दिन यानी 10 मार्च को ही घटी। इसके बावजूद अभी तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जबकि शारूत्रीनगर थाने में मामला दर्ज है। उन्होंने कहा कि एक मां का दर्द मुख्मंत्री समझें और उसको न्याय दिलाएं। सांसद ने कहा कि स्व कन्हैया की मां ने बताया कि सीएम ने भी दूरभाष पर न्याय दिलाने का भरोसा दिया था परंतु अभीतक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से परिवार काफी परेशान है। उसपर परिवार का वही एक कमाउ सदस्य था। उन्होंने सीएम से आग्रह किया कि उस परिवार को शीघ्र ही न्याय दिलाया जाए और उचित मुआवजा भी मिले।

chat bot
आपका साथी