कचहरी चौक पर चला मास्क व हेलमेट चेकिग अभियान, वसूला गया जुर्माना

जमुई । कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 07:31 PM (IST)
कचहरी चौक पर चला मास्क व हेलमेट चेकिग अभियान, वसूला गया जुर्माना
कचहरी चौक पर चला मास्क व हेलमेट चेकिग अभियान, वसूला गया जुर्माना

जमुई । कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करने के लिए अधिकारियों को शुक्रवार को कचहरी चौक पर मास्क जांच के लिए सड़क पर उतरना पड़ा। इस दौरान लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने के लिए तथा नगर क्षेत्र में नियमों की अनदेखी करने वालों 30 लोगों से 1500 रुपया वसूला गया। पहले दिन मास्क ना पहनने वालों को हिदायत दी गई। अब जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया शुरू की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के जवानों ने कचहरी चौक के समीप बिना मास्क एवं हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों को रोका और मास्क व हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी दुकानदारों से भी अपील की है कि बिना मास्क वालों को सामान नहीं दें। स्वयं पहने और दूसरों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। बीडीओ ने बताया कि अभी दूसरे राज्यों में तेजी से कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ रहा है। कुछ जगह पर फिर से लॉकडाउन की नौबत आ चुकी है। जमुई में फिलहाल कम लोग कोरोना से संक्रमित हैं जिनका इलाज चल रहा है लेकिन संक्रमितों की संख्या ना बढ़े, इसके लिए लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। बाजार में निकलते समय मास्क का उपयोग करते हुए शारीरिक दूरी का पालन करें। अभी भी कोरोना से लोगों की मौत हो रही है। लोग इसे खत्म मानकर नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। जागरूक करने के लिए ही अभियान चलाया गया है। आगे भी अभियान चलाकर जुर्माना वसूला जाएगा।

chat bot
आपका साथी