ब्लॉक से परिचालन प्रभावित, रेलयात्री परेशान

जमुई। गुरुवार को पूर्व रेलवे के झाझा-सीतारामपुर रेलखंड में झाझा-सिमुलतला स्टेशन के मध्य डाउन रेल ट्रैक में टॉवर बैगन ब्लॉक दोपहर 130 से लेकर शाम 4 बजे एवं दूसरा ट्रैफिक ब्लॉक शाम 4 बजे से 40 मिनट के लिए लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 06:11 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 06:11 PM (IST)
ब्लॉक से परिचालन प्रभावित, रेलयात्री परेशान
ब्लॉक से परिचालन प्रभावित, रेलयात्री परेशान

जमुई। गुरुवार को पूर्व रेलवे के झाझा-सीतारामपुर रेलखंड में झाझा-सिमुलतला स्टेशन के मध्य डाउन रेल ट्रैक में टॉवर बैगन ब्लॉक दोपहर 1:30 से लेकर शाम 4 बजे एवं दूसरा ट्रैफिक ब्लॉक शाम 4 बजे से 40 मिनट के लिए लिया गया। ब्लॉक के कारण 63567-68 आसनसोल-झाझा-आसनसोल मेमू रद कर दिया गया। 63208 डाउन पटना-जसीडीह पैसेंजर दानापुर मंडल में 60 मिनट, 53050 डाउन मोकामा-हावड़ा पैसेंजर 40 मिनट, 63574 डाउन किउल-जसीडीह मेमु पैसेंजर को 30 मिनटों के लिए मार्ग में नियंत्रित कर चलाने की बात बताई गई। 63208 डाउन पटना-जसीडीह मेमू समाचार संकलन तक एक घंटे 20 मिनट, 53050 डाउन मोकामा-हावड़ा पैसेंजर एक घंटे 55 मिनट, 63574 डाउन कियूल-जसीडीह मेमू एक घंटे 20 मिनट, 53132 डाउन मुजफ्फरपुर-सियालदाह फास्ट पैसेंजर 40 मिनट की देरी से चलने की जानकारी मिली। मालूम हो कि 14 फरवरी से लेकर 21 मार्च तक सप्ताह के मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को डाउन रेल ट्रैक में ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा।

chat bot
आपका साथी