जमुई : बाबुकुरा में ग्रामीणों ने पकड़ी अनाज की कालाबाजरी

झाझा प्रखंड के बाबुकुरा (ताराकुरा) गांव में सोमवार की अहले सुबह कालाबाजारी के लिए जा रहे जनवितरण प्रणाली के अनाज से लदी गाड़ी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान चालक भागने में कामयाब रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 07:01 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 07:01 PM (IST)
जमुई : बाबुकुरा में ग्रामीणों ने पकड़ी अनाज की कालाबाजरी
जमुई : बाबुकुरा में ग्रामीणों ने पकड़ी अनाज की कालाबाजरी

ेजमुई। झाझा प्रखंड के बाबुकुरा (ताराकुरा) गांव में सोमवार की अहले सुबह कालाबाजारी के लिए जा रहे जनवितरण प्रणाली के अनाज से लदी गाड़ी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान चालक भागने में कामयाब रहा। ग्रामीणों ने जब्त चावल एवं गेंहू को पुलिस के हवाले कर दिया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नेहा छवि जब्त खाद्यान्न की जांच कर रही है। बताया जाता है कि बाबुकुरा गांव के जनवितरण प्रणाली विक्रेता डीलर बासुदेव हेम्ब्रम रविवार की रात्रि एक पिकअप गाड़ी से जनवितरण का खाद्यान्न कालाबाजारी ले लिए बाजार भेज रहा था। जब पिकअप जनवितरण विक्रेता के घर के समीप लगी तो गांव के लोग रात भर पिकअप पर निगरानी करते रहे। जब पिकअप अहले सुबह चला तो गांव से कुछ दूरी पर ग्रामीणों ने पिकअप को धर-दबोचा। ग्रामीणों का आक्रोश को देख चालक वहां से भाग निकला। जनसंघर्ष मोर्चा के संयोजक बिनोद कुमार यादव उर्फ फुटल कपार, बसपा नेता राजू यादव ने बताया कि डीलर बराबर अनाज को बेच रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि डीलर लाकडाउन में भी अनाज मुहैया नहीं कराया। सभी अनाज बेच दी रहा थी। खाद्यान्न मांगने डीलर के पास जाता तो वो उपभोक्ताओं के साथ गाली - गलौज करता था। जब्त पिकअप से 19 बोरा चावल एवं चार बोरा गेंहू बरामद हुआ है। जिसकी किसी प्रकार का कोई कागजात नही मिला है। ग्रामीण प्रकाश तुरी, प्रसादी तुरी, रामबरन तुरी, आफताब आंसारी, चंदन मरांडी, मनोज मरांडी आदि ने जिलाधिकारी से डीलर के विरुद्ध कानूनी करवाई करने की मांग की है। एमओ ने बताया कि पुलिस की सूचना पर थाना में जब्त अनाज की जांच की जा रही है। जनवितरण प्रणाली का खाद्यान्न निकला तो आगे की करवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी