नामांकन बाद गांव में संपर्क साधने में जुटे प्रत्याशी

जमुई। खैरा प्रखंड की 22 पंचायतों में 24 नवंबर को मतदान होना है। अपनी जीत के लिए प्रत्याशी गांव की सड़कों एवं पगडंडियों का रास्ता नाप संपर्क अभियान चलाना शुरू कर दिया है। हर प्रत्याशी अपनी पकड़ को मजबूत करने में जुटे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 06:37 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 06:55 PM (IST)
नामांकन बाद गांव में संपर्क साधने में जुटे प्रत्याशी
नामांकन बाद गांव में संपर्क साधने में जुटे प्रत्याशी

जमुई। खैरा प्रखंड की 22 पंचायतों में 24 नवंबर को मतदान होना है। अपनी जीत के लिए प्रत्याशी गांव की सड़कों एवं पगडंडियों का रास्ता नाप संपर्क अभियान चलाना शुरू कर दिया है। हर प्रत्याशी अपनी पकड़ को मजबूत करने में जुटे हैं। देर रात तक मतदाताओं से संपर्क साधने का काम कर रहे हैं। इस दौरान कुछ नए प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट मांगते हुए एक बार जरूर मौका देने की बात कर रहे हैं। वहीं पांच वर्षों तक मुखिया समेत अन्य पदों पर रहे निवर्तमान प्रतिनिधि किसी प्रकार पुन: अपनी कुर्सी हथियाने की कवायद में मतदाताओं के बीच जा रहे हैं। इस बार अब तक हुए चुनाव का परिणाम देख निवर्तमान जनप्रतिनिधि सकते में हैं। अब तक के चुनाव परिणाम में खासकर मुखिया पद पर बदलाव की बयार बही है।

---------

पंचायत चुनाव को लेकर वाहन अधिग्रहण शुरू

संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई): चकाई प्रखंड प्रशासन ने पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी है। प्रखंड में छठें चरण के तहत आगामी तीन नवंबर को मतदान कराया जाएगा। इसको लेकर गुरुवार से प्रखंड में वाहन अधिग्रहण का काम प्रारंभ कर दिया गया है।

बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी दुर्गाशंकर ने बताया कि पहले दिन 50 से अधिक वाहनों को अधिग्रहण किया गया है। अधिग्रहण का काम पंचायत चुनाव के दिन तक चलेगा ताकि पर्याप्त मात्रा में वाहन उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर वायरलेस मोड़ के समीप चेकनाका लगाकर वाहन अधिग्रहण का काम प्रारंभ किया गया है। इसके लिए वाहन कोषांग से जुड़े पदाधिकारी और कर्मी कार्य कर रहे हैं। वहीं ईवीएम कमिश्निंग का कार्य भी तेज गति से किया जा रहा है। इसके लिए पीपीवाई कालेज में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर सीओ राकेश रंजन, बीपीआरओ बबुआ पासवान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी