झाझा में नामांकन कल से, सारी तैयारियां पूरी

जमुई। झाझा प्रखंड के 20 पंचायत के मुखिया पंचायत समिति सदस्य सरपंच वार्ड और पंच पद के लिए नामांकन कल से। नामांकन की प्रक्रिया पुराना प्रखंड कार्यालय में होगा जबकि हेल्प डेस्क नए प्रखंड कार्यालय में बनाया गया है। उपरोक्त जानकारी बीडीओ झाझा दीपेश कुमार ने रविवार को दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:02 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:34 PM (IST)
झाझा में नामांकन कल से, सारी तैयारियां पूरी
झाझा में नामांकन कल से, सारी तैयारियां पूरी

जमुई। झाझा प्रखंड के 20 पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड और पंच पद के लिए नामांकन कल से। नामांकन की प्रक्रिया पुराना प्रखंड कार्यालय में होगा जबकि हेल्प डेस्क नए प्रखंड कार्यालय में बनाया गया है। उपरोक्त जानकारी बीडीओ झाझा दीपेश कुमार ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि वार्ड के लिए कुल आठ, पंच के लिए एक, मुखिया, सरपंच और पंचायत समिति सदस्य के लिए एक-एक काउंटर बनाया गया हैं। आनलाइन इंट्री के लिए कुल 25 टेबल बनाए जाएंगे। मुखिया पद के लिए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी झाझा सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में शैलेंद्र कुमार विश्वास को बनाया गया है। इनके सहयोग में शिक्षक राजीव कमल, छोटेलाल राउत और विकास मित्र गोपी चौधरी रहेंगे। प्रखंड के सभी बीस पंचायत के मुखिया के पद का नामांकन की प्रक्रिया नंबर एक काउंटर में होगा। यह काउंटर प्रमुख कार्यालय पुराना भवन में होगा। पंचायत समिति पद के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी झाझा सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी मधुसूदन रजक को बनाया गया है। इनके सहयोग में शिक्षक अरविद कुमार, हिमांशु रंजन और विकास मित्र राजकुमार दास रहेंगे। प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्य के लिए यहां नामांकन काउंटर संख्या दो में सीओ कार्यालय पुराना भवन में होगा। प्रखंड के सभी बीस ग्राम कचहरी के सरपंच के लिए रेणु कुमारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी झाझा सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। इनके सहयोग के लिए शिक्षक मनोज कुमार सिंह, तारिक अनवर और विकास मित्र राजकुमार मांझी को दिया गया है। काउंटर संख्या तीन अंचल कार्यालय पुराना भवन में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पंचायत धमना, केशोपुर, कानन, बाराजोर, छापा, बैजला, करमा, पैरगाहा, बोड़वा और करहरा के वार्ड सदस्य के लिए स्वरूप कुमार विश्वास प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। काउंटर चार में जहां धमना, केशोपुर और कानन के वार्ड सदस्यों का नामांकन होना है वहां आमिर हुसैन अंसारी शिक्षक, मनोज कुमार कृषि सलाहकार और विकास मित्र दिलीप रजक रहेंगे। काउंटर पांच में बाराजोर और छापा पंचायत के वार्ड सदस्यों का नामांकन होगा जहां शिक्षक सचिन कुमार, दीपक कुमार और विकास मित्र दिनेश पासी रहेंगे। काउंटर छह में बैजला और करमा पंचायत के वार्ड सदस्यों का नामांकन होगा। नामांकन में शिक्षक मुकेश कुमार, नितिन कुमार और विकास मित्र परमेश्वर रजक होंगे। काउंटर सात में पैरगाहा, बोड़वा और करहरा पंचायत के वार्ड सदस्यों के लिए नामांकन की प्रक्रिया होगा। नामांकन शिक्षक बबलू पासवान, ज्योतिष कुमार और विकास मित्र सौखी रजक रहेंगे। सभी काउंटर सामान्य शाखा प्रखंड कार्यालय पुराना भवन में होगा। कनौदी, खुरंडा, टेलवा, बाराकोला, बलियाडीह, रजला, चांय, जामुखरैया, हथिया और महापुर पंचायत के वार्ड सदस्य के लिए नेहा छवि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। इनके सहयोग के लिए काउंटर आठ में शिक्षक राहुल कुमार राय, संजीत कुमार शर्मा और विकास मित्र सुधीर रविदास कनौदी, खुरंडा और टेलवा पंचायत के वार्ड सदस्यों का नामांकन लेंगे। नामांकन काउंटर नौ है जो सामान्य शाखा प्रखंड कार्यालय पुराना भवन में बनाया गया हैं। बाराकोला, बलियाडीह और रजला पंचायत के वार्ड सदस्यों का नामांकन शिक्षक राजकुमार यादव, संजय कुमार कुशवाहा और विकास मित्र गणपति दास लेंगे। काउंटर 10 में जामुखरैया और चांय पंचायत के वार्ड सदस्यों का नामांकन लिया जाएगा। नामांकन की प्रक्रिया शिक्षक सूरज कुमार सिंह, राजा राम दास और विकास मित्र पवन कुमार देखेंगे। काउंटर 11 में हथिया और महापुर पंचायत के वार्ड सदस्यों का नामांकन लिया जाएगा। शिक्षक आमोद कुमार, राजकिशोर साह और विकास मित्र संजय कुमार दास करेंगे। सभी का काउंटर प्रखंड सभा कक्ष पुराना भवन में बनाया गया हैं। प्रखंड के 20 ग्राम कचहरी के सभी पंच के लिए कुमारी शलैजा प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी झाझा सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। इनके सहयोग में शिक्षक दिलीप कुमार राय, अनुपम कुमार और विकास मित्र रोहित कुमार भुइयां को दिया गया है। पंच का नामांकन काउंटर 12 प्रखंड सभा कक्ष पुराना भवन में बनाया गया हैं।

chat bot
आपका साथी