मतदान कार्मिकों को जिलाधिकारी ने पढ़ाया आदर्श आचार संहिता का पाठ

जमुई। प्रथम चरण के तहत सिकंदरा के 13 पंचायतों में आज शुक्रवार को चुनाव होगा। गुरुवार को श्रीकृष्ण महाविद्यालय लोहंडा में बने ईवीएम वज्रगृह प्रांगण में पीसीसीपी दल को क्लस्टर पर रवाना करने से पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने ब्रीफिग कर आदर्श आचार संहिता व नियमों का पालन करने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:36 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:36 PM (IST)
मतदान कार्मिकों को जिलाधिकारी ने पढ़ाया आदर्श आचार संहिता का पाठ
मतदान कार्मिकों को जिलाधिकारी ने पढ़ाया आदर्श आचार संहिता का पाठ

जमुई। प्रथम चरण के तहत सिकंदरा के 13 पंचायतों में आज शुक्रवार को चुनाव होगा। गुरुवार को श्रीकृष्ण महाविद्यालय लोहंडा में बने ईवीएम वज्रगृह प्रांगण में पीसीसीपी दल को क्लस्टर पर रवाना करने से पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने ब्रीफिग कर आदर्श आचार संहिता व नियमों का पालन करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि सभी पीसीसीपी दल राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए मतदान स्थल के अतिरिक्त किसी अन्य स्थान पर नहीं रुकेंगे और न ही आतिथ्य स्वीकार करेंगे तथा मतदान निर्धारित समय पर प्रारंभ करेंगे। मतदान प्रारंभ करने के पूर्व उपस्थित उम्मीदवारों या उनके अभिकर्ताओं और मतदान अधिकारियों को मत की गोपनीयता बनाए रखने के लिए नियम से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मतदान के प्रारंभ एवं समाप्ति पर मतदान स्थल पर उपस्थित मतदान अभिकर्ताओं (पोलिग एजेंट) से हस्ताक्षर कराएंगे। यदि कोई मतदाता भी आयोग के नियमों का पालन करने से इनकार करता है तो उसे जारी किया गया मत पत्र वापस लेकर टिप्पणी सहित रद कर दिया जाएगा। इसके साथ मतदान अभिकर्ता के पास मोबाइल रहने पर उसे जब्त कर सादे लिफाफे में रख देना है। मतदान समाप्ति के बाद उसे दे देना है। कहा कि मतदान की समाप्ति पर पीठासीन अधिकारी को निर्वाचन की प्रक्रिया की प्रमाणित प्रति प्रत्येक मतदान अभिकर्ता को रसीद लेकर दे दी जाएगी। निर्वाचन संबंधी विभिन्न कागजात को अलग-अलग लिफाफे में मुहर लगाकर बंद किया जाएगा। इस संबंध में दिये गए निर्देशों का सावधानी पूर्वक पालन करें। जिससे कोई ऐसी त्रुटि न हो जिसका निराकरण बाद में न किया जा सके। पीसीसीपी दलों की संख्या 92 है। इस अवसर पर एसपी प्रमोद कुमार मंडल, डीडीसी आरिफ अहसन, एसडीओ अभय कुमार तिवारी, डीटीओ कुमार अनुज, एसडीपीओ डा. राकेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी अभिषेक सिंह, वरीय उप समाहत्र्ता भारती राज, सीओ कृष्ण कुमार सौरभ, पुलिस निरीक्षक अरविद कुमार, थानाध्यक्ष जितेंद्रदेव दीपक समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी