वोटिग के लिए तय करनी होगी कंपार्टमेंट की दूरी

जमुई। पंचायत चुनाव में ईवीएम का प्रयोग होने से वोटिग पैटर्न भी बदल जाएगा। मतदान के लिए मतदाताओं को कंपार्टमेंट की दूरी तय करनी होगी। पहले के चुनावों में एक ही स्थान पर एक ही कंपार्टमेंट में सभी पद के लिए मतदाता मुहर लगा देते थे। ऐसा इस पंचायत चुनाव में नहीं होगा। इस बाबत चुनाव आयोग ने जिला पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश प्रेषित कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 05:49 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 05:49 PM (IST)
वोटिग के लिए तय करनी होगी कंपार्टमेंट की दूरी
वोटिग के लिए तय करनी होगी कंपार्टमेंट की दूरी

जमुई। पंचायत चुनाव में ईवीएम का प्रयोग होने से वोटिग पैटर्न भी बदल जाएगा। मतदान के लिए मतदाताओं को कंपार्टमेंट की दूरी तय करनी होगी। पहले के चुनावों में एक ही स्थान पर एक ही कंपार्टमेंट में सभी पद के लिए मतदाता मुहर लगा देते थे। ऐसा इस पंचायत चुनाव में नहीं होगा। इस बाबत चुनाव आयोग ने जिला पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश प्रेषित कर दिया है।

मतदान केंद्रों पर अलग-अलग रंग के कार्डबोर्ड युक्त कंपार्टमेंट बनाए जाएंगे। जिस पर अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग रंग से नाम मुद्रित किए जाएंगे। पंच और सरपंच के लिए बैलेट पेपर से चुनाव होना है। लिहाजा दोनों पद के लिए वोटिग स्थल एक ही कंपार्टमेंट होगा। इसके अलावा अन्य चार पदों के लिए अलग-अलग चार कंपार्टमेंट होंगे। कंपार्टमेंट को भी सिलसिलेवार तरीके से रखने की हिदायत दी गई है। कहा कि मतदान कक्ष में वोटिग कंपार्टमेंट पदवार इस तरीके से व्यवस्थित रूप से स्थापित किया जाए ताकि मतदाता को किसी तरह का भ्रम अथवा परेशानी न हो। निर्देश के मुताबिक बाये से सबसे पहले ग्राम पंचायत सदस्य अर्थात वार्ड का कंपार्टमेंट होगा। इसके बाद दूसरे नंबर पर मुखिया का बटन दबेगा। तीसरे नंबर पर पंचायत समिति सदस्य, चौथे नंबर पर जिला परिषद सदस्य तथा पांचवें नंबर पर पंच एवं सरपंच पद की वोटिग के लिए कंपार्टमेंट होगा।

-------

बाक्स

हरे रंग के कार्डबोर्ड पर काले रंग से लिखा होगा मुखिया कंपार्टमेंट

मतदान कक्ष में सिलसिलेवार तरीके से स्थापित कंपार्टमेंट की एक और खासियत होगी। यहां अलग-अलग रंग के कार्डबोर्ड पर पद का नाम भी अलग-अलग रंग से लिखा जाएगा। कार्डबोर्ड का रंग बाहर और भीतर एक जैसा ही होगा तथा उस पर बड़े अक्षरों में पदनाम लिखने की अनिवार्यता होगी। ग्राम पंचायत सदस्य के लिए काले रंग के कार्डबोर्ड पर उजले रंग से पदनाम होगा। सबसे महत्वपूर्ण मुखिया पद का कंपार्टमेंट हरे रंग के कार्डबोर्ड पर काले रंग से अंकित करना है। पंचायत समिति सदस्य के लिए नीले रंग का कार्डबोर्ड होगा और उस पर लाल रंग की लेखनी होगी। जिला परिषद के लिए लाल रंग पर काला मुद्रण होगा। ग्राम कचहरी के पंच एवं सरपंच का कार्डबोर्ड दो रंगों में होगा। आधा कत्थई एवं आधा पीला कार्ड बोर्ड पर सरपंच एवं पंच का नाम काले रंग से मुद्रित किए जाएंगे।

-------

इनसेट

क्रम संख्या के साथ कंपार्टमेंट नंबर का भी करना होगा प्रचार

अभ्यर्थियों को खुद का बैलेट और ईवीएम पर क्रम संख्या के साथ-साथ कंपार्टमेंट नंबर का भी प्रचार करना होगा। क्रम संख्या के साथ कंपार्टमेंट का मेल नहीं हुआ तो प्रत्याशियों का चुनावी खेल बिगड़ सकता है। लिहाजा इस चुनाव में वैसे प्रत्याशियों को ज्यादा सहूलियत होगी जिनके पास समर्पित कार्यकर्ताओं की फौज होगी।

------

द्वितीय मतदान अधिकारी के पास होगी वार्ड और मुखिया की कमान

राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटिग कंपार्टमेंट के साथ ही मतदान पदाधिकारियों को कंट्रोल यूनिट की कमान भी निर्धारित कर दिया है। ग्राम पंचायत सदस्य और मुखिया पद के कंट्रोल यूनिट की कमान द्वितीय मतदान पदाधिकारी के पास होगी। पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के कंट्रोल यूनिट की जिम्मेदारी तृतीय मतदान पदाधिकारी पी थ्री सी संभालेंगे, जबकि तृतीय मतदान पदाधिकारी पी थ्री ए के पास पंच एवं सरपंच पद का मतपत्र होगा।

chat bot
आपका साथी