चुनावी आहट के साथ गावों में सजने लगी चौपाल

जमुई। जिले के ग्रामीण इलाकों में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। चुनावी आहट के संग गांव में वर्तमान मुखिया तथा मुखिया प्रत्याशियों द्वारा चौपाल लगाई जा रही है ताकि चौपाल में उपस्थित मतदाताओं के समक्ष अपनी आगामी योजनाओं के आधार पर मतदाताओं से अपने लिए समर्थन मांग सकें।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 05:46 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 05:46 PM (IST)
चुनावी आहट के साथ गावों में सजने लगी चौपाल
चुनावी आहट के साथ गावों में सजने लगी चौपाल

जमुई। जिले के ग्रामीण इलाकों में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। चुनावी आहट के संग गांव में वर्तमान मुखिया तथा मुखिया प्रत्याशियों द्वारा चौपाल लगाई जा रही है ताकि चौपाल में उपस्थित मतदाताओं के समक्ष अपनी आगामी योजनाओं के आधार पर मतदाताओं से अपने लिए समर्थन मांग सकें।

ग्रामीण चौपाल में वर्तमान मुखिया अपनी विकास कार्यों तथा अपने व्यक्तित्व पर मतदाताओं से वोट मांगने में जुटे हैं। बीते पांच वर्षों में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा मुखिया मतदाताओं के समक्ष रख रहे हैं साथ ही मतदाताओं से चुनाव लड़ने की अनुमति भी मांग रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नए प्रत्याशियों के सामने अपनी पहचान बनाने तथा आगामी योजनाओं के माध्यम से मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास जारी है। इसके अलावा गांव की गलियों में पंचायत चुनाव को लेकर प्रतिदिन नए समीकरण बनाए जा रहे हैं खासकर उन इलाकों में जहां विकास की रफ्तार कम है वहां मतदाताओं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और बताया जा रहा है कि बीते 5 वर्षों में आपने क्या खोया और क्या पाया है। इस बार के पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में युवा प्रत्याशी चुनाव लड़ने की तैयारी में है। नये प्रत्याशी मतदाताओं के समक्ष जाकर युवा सोच के बारे में जानकारी दे रहे हैं। क्योंकि इस बार नए वोटर जो पहली बार मतदान करेंगे उन्हें लुभाने की कवायद युवाओं द्वारा की जा रही है। फिलहाल गांव में लगने वाले ग्रामीण चौपालों में स्थानीय राजनीति अपने परवान पर है। मतदाताओं को प्रतिदिन किसी ना किसी प्रत्याशी का सामना करना पड़ रहा है।

--------

4403 पद के लिए होंगे चुनाव

जिले में कुल 4403 पद के लिए आठ चरण में चुनाव कराए जाएंगे। सिकंदरा के नगर पंचायत में अपग्रेड हो जाने के पश्चात जिले में कुल 152 पंचायत शेष रह गए हैं। लिहाजा मुखिया एवं सरपंच के 152-152, पंचायत समिति के 191 तथा वार्ड और पंच के 1944-1944 पद पर चुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए कुल 1944 मूल तथा 109 सहायक बूथ बनाए गए हैं।

--------

प्रखंडवार मतदान तिथि का ब्यौरा

चरण---मतदान तिथि--- प्रखंड प्रथम --- 24 सितंबर --- सिकंदरा द्वितीय -- 29 सितंबर -- अलीगंज तृतीय ----8 अक्टूबर ------ जमुई तृतीय---8 अक्टूबर ------ गिद्धौर

चतुर्थ ----20 अक्टूबर ----- सोनो पंचम --- 24 अक्टूबर -- लक्ष्मीपुर

पंचम----24 अक्टूबर ----- बरहट

छठा --- 3 नवंबर ------ चकाई

सातवां-- 15 नवंबर ---- झाझा आठवां-- 24 नवंबर ---- खैरा

chat bot
आपका साथी