डिस्प्ले पर आज दिखेगा लक्ष्मीपुर के प्रत्याशियों की किस्मत

जमुई। पांचवें चरण में संपन्न मतदान के बाद मंगलवार को लक्ष्मीपुर प्रखंड के 13 पंचायतों की मतगणना की बारी है। ईवीएम के डिस्प्ले पर परिणाम प्रदर्शित होते ही जीतने वाले प्रत्याशियों के लिए कल का दिन मंगलकारी होगा और हारने वालों के लिए अमंगलकारी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:43 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:43 PM (IST)
डिस्प्ले पर आज दिखेगा लक्ष्मीपुर के प्रत्याशियों की किस्मत
डिस्प्ले पर आज दिखेगा लक्ष्मीपुर के प्रत्याशियों की किस्मत

जमुई। पांचवें चरण में संपन्न मतदान के बाद मंगलवार को लक्ष्मीपुर प्रखंड के 13 पंचायतों की मतगणना की बारी है। ईवीएम के डिस्प्ले पर परिणाम प्रदर्शित होते ही जीतने वाले प्रत्याशियों के लिए कल का दिन मंगलकारी होगा और हारने वालों के लिए अमंगलकारी।

इसको लेकर केकेएम कालेज में सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना केंद्र के 200 मीटर की परिधि में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निषेधाज्ञा लागू किया गया है। इस दौरान किसी भी प्रकार के जुलूस, प्रदर्शन या फिर मजमा पर सख्त पाबंदी रहेगी। निषेधाज्ञा की अवधि सुबह 6:00 बजे से मतगणना समाप्ति के चार घंटे बाद तक होगी। इधर जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने एक बार फिर से मतगणना कर्मियों को निष्पक्ष, त्रुटिहीन एवं पारदर्शी मतगणना का मंत्र दिया है। उन्होंने कहा है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या फिर पक्षपात करने वाले कठोर दंड के भागी होंगे। जिला पदाधिकारी ने बताया कि मंगलवार को लक्ष्मीपुर प्रखंड के 13 पंचायतों की मतगणना पंचायत वार एवं क्रमवार की जाएगी। क्रमानुसार सबसे पहले मटिया पंचायत की गिनती होगी। इसके बाद गौरा, चिनबेरिया, मड़ैया, आनंदपुर, नजारी, हरला, काला, पिडरौन, ककनचौर, मोहनपुर, दिग्घी तथा सबसे अंत में खिलार पंचायत की मतगणना होगी। बरहट प्रखंड के नौ पंचायतों की मतगणना बुधवार को होगी।

----------

चकाई के पीपीवाइ कालेज में ईवीएम कमिश्निग का कार्य प्रारंभ

संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई): छठे चरण के तहत तीन नवंबर को प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार से स्थानीय फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय परिसर में ईवीएम कमिश्निंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। जिला से आए वरीय उप समाहर्ता रवि प्रकाश गौतम बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी दुर्गाशंकर, सीओ राकेश रंजन, बीपीआरओ बबुआ पासवान की देखरेख में ईवीएम कमिश्निग के लिए विशेष टीम एवं चुनाव कार्य में लगे कर्मियों द्वारा विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के लिए ईवीएम कमिश्निंग का कार्य किया जा रहा है। ईवीएम कमिश्निग को लेकर कालेज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहां सिर्फ कमिश्निग कार्य से जुड़े लोगों को ही अंदर जाने दिया जा रहा है। बीडीओ ने बताया कि यहां पर पंचायत चुनाव के लिए ईवीएम को मतदान के लिए तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक नवंबर को पोलिग पार्टी को डिस्पैच किया जाएगा। दो नवंबर को गश्ती सह संग्रहण दल को को ईवीएम डिस्पैच किया जाएगा और तीन नवंबर को सुरक्षा-व्यवस्था के बीच पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर से वाहन अधिग्रहण का काम किया जाएगा। इसके लिए संबंधित वाहन मालिकों को नोटिस दिया जा रहा है। चुनाव की तिथि नजदीक आते ही विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार और जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है।

chat bot
आपका साथी