आंगनबाड़ी सेविकाओं ने निकाली जागरुकता रैली

जमुई। अलीगंज बाल विकास परियोजना कार्यालय की महिला पर्यवेक्षिका सुजाता कुमारी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 05:20 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:20 PM (IST)
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने निकाली जागरुकता रैली
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने निकाली जागरुकता रैली

जमुई। अलीगंज बाल विकास परियोजना कार्यालय की महिला पर्यवेक्षिका सुजाता कुमारी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। महिला पर्यवेक्षक व सेविकाओं ने लोगों से सभी काम छोड़कर सर्वप्रथम मतदान करने की अपील की।

महिला पर्यवेक्षक ने बताया कि लोगों को जागरूक होकर मतदान करना चाहिए। यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व है। बिना किसी डर के स्वतंत्र रूप से मतदाताओं को मतदान करना चाहिए ताकि बेहतर सरकार का निर्माण हो सके। मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान से स्वच्छ व स्वस्थ सरकार बनता है। इसलिए एक-एक मत बहुमूल्य है। आप लोग अपना-अपना मत अवश्य डालें। मतदाता जागरुकता रैली सीडीपीओ कार्यालय से निकालकर अलीगंज बाजार होते हुए पुन: सीडीपीओ कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। मौके पर महिला पर्यवेक्षक विमला कुमारी, तुलसी प्रसाद, विजय कुमार के अलावा सेविका-सहायिका, जीविका कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी