ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए जागरूक कर रही चाइल्ड फंड

संवाद सूत्र सोनो (जमुई) ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने में सरकार व स्वास्थ्य विभाग के साथ विभिन्न संगठन और संस्थाएं भी जुटी है जो लोगों को वैक्सीन के फायदे समझा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 06:07 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 06:07 PM (IST)
ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए जागरूक कर रही चाइल्ड फंड
ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए जागरूक कर रही चाइल्ड फंड

फोटो- 29 जमुई- 6

संवाद सूत्र, सोनो (जमुई): ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने में सरकार व स्वास्थ्य विभाग के साथ विभिन्न संगठन और संस्थाएं भी जुटी है जो लोगों को वैक्सीन के फायदे समझा रही है। इसी कड़ी में गैर सरकारी संस्था चाइल्ड फंड ने सोमवार को स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय में शिक्षकों के साथ बैठक कर टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान में सहयोग करने की अपील की। संस्था के कम्यूनिटी मोबिलाइजर रिपुंजय कुमार दुबे व कर्नल कुमार ने बताया कि चाइल्ड फंड की टीम ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूकता अभियान चला रही है, फिर भी अब तक टीकाकरण शत प्रतिशत नहीं हो पाया है। खासकर सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में संस्था के सदस्यों को भी लोगों को समझाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आप सभी का सहयोग आवश्यक है। आप ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर सकते हैं। टीम के सदस्यों ने कहा कि आम जनमानस को जागरूक करते हुए बताएं कि टीकाकरण बहुत ही महत्वपूर्ण है। इससे व्यक्तियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिससे वायरस से लड़ने की ताकत मिलती है। कोरोना पर पूरी तरह से नियंत्रण के लिए टीकाकरण सर्वाधिक प्रभावी है। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार, वशिष्ठ नारायण झा, विष्णु देव रविदास, श्याम सुंदर पांडेय, अलका कुमारी सिंह, कुमारी अलका, सोनी रानी, नूतनमाला दुबे, अंजली कुमारी गुप्ता, वंदना कुमारी, मंटू कुमार मांझी, विवेक कुमार सिंह, प्रज्ञानंद कुमार समेत बड़ी संख्या में शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी