एड्स दिवस पर निकली रैली सदर अस्पताल परिसर में ही सिमट गई

जमुई। एक दिसंबर को एड्स दिवस मनाया जाता है। जिसको लेकर विभाग द्वारा रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 06:50 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 06:50 PM (IST)
एड्स दिवस पर निकली रैली सदर अस्पताल परिसर में ही सिमट गई
एड्स दिवस पर निकली रैली सदर अस्पताल परिसर में ही सिमट गई

जमुई। एक दिसंबर को एड्स दिवस मनाया जाता है। जिसको लेकर विभाग द्वारा रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है। इस दौरान एड्स की जानकारी और इससे सुरक्षा के उपाय बताए जाते हैं। इस बार लोगों को ऐसा कुछ देखने के लिए नहीं मिला और न ही जागरूक किया गया। हैरत की बात तो यह है कि सिविल सर्जन डॉ. विजयेंद्र सत्यार्थी,डीएस डॉ. सैयद नौशाद अहमद, एसीएमओ डॉ. रमेश प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा हरि झंडी दिखा कर रवाना किया गया, लेकिन रैली महज 10 मीटर के दायरे में ही सिमट गई। अस्पताल के मुख्य द्वार तक भी रैली नहीं गई और समाप्त हो गई। इसके अलावा कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। वह भी लगभग 20 मिनट में ही समाप्त हो गई।

-----

-पदाधिकारियों ने एड्स की दी जानकारी

एड्स दिवस के अवसर पर मौजूद सिविल सर्जन डॉ. विजयेंद्र सत्यार्थी, डीएस डॉ. सैयद नौशाद अहमद, एसीएमओ डॉ. रमेश प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारियों ने एड्स की जानकारी और इससे सुरक्षा के बारे में बताया। अधिकारियों ने कहा कि जानकारी और जागरुकता ही एचआईवी से बचाव का सही तरीका है। जब तक लोगों में एचआईवी की जानकारी नहीं होगी तब तक एचआईवी से बचा नहीं जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग एचआइवी से बचाव के लिए जागरुकता अभियान समय-समय पर चलाती है। साथ ही सदर अस्पताल में आइसीटीसी जांच केंद्र है, जहां प्रत्येक दिन जाकर एचआइवी से जुड़ी सलाह दी जाती है और एचआइवी जांच की जाती है। अब तो एआरटी सेंटर भी खुल गया है। अबतो इलाज भी यहां होगा। इस मौके पर मु. शमीम अख्तर, आनंत कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय, जिला एड्स पर्यवेक्षक मनीत कुमार अखौरी, नवोदित मृणल, आशा कुमारी, विपिन कुमार सहित काफी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी