कोरोना के बढ़ते मामले पर पुलिस सतर्क

जमुई। कोरोना संक्रमण के मामले में दिन-प्रतिदिन हो रही वृद्धि को देखते हुए पुलिस सतर्क हो गई है। रविवार को पुलिस की टीम ने खैरा बाजार में गश्ती कर लोगों व विशेषकर व्यापारी वर्ग से मास्क पाने की अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 06:09 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 06:09 PM (IST)
कोरोना के बढ़ते मामले पर पुलिस सतर्क
कोरोना के बढ़ते मामले पर पुलिस सतर्क

जमुई। कोरोना संक्रमण के मामले में दिन-प्रतिदिन हो रही वृद्धि को देखते हुए पुलिस सतर्क हो गई है। रविवार को पुलिस की टीम ने खैरा बाजार में गश्ती कर लोगों व विशेषकर व्यापारी वर्ग से मास्क पाने की अपील की।

पुलिस टीम ने खैरा बाजार में टहल रहे लोगों से भी मास्क पहनने व शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की। थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि पुलिस की टीम ने खैरा बाजार में लोगों को मास्क पहनने व शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज सिर्फ अपील की गई है तथा लाउडस्पीकर से लोगों को चेतावनी दी गई है। सोमवार से मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से चालान काटा जाएगा। सभी लोग सरकार के दिशा-निर्देश का पालन करें। शाम 7 बजे के बाद सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर दें। मौके पर अवर निरीक्षक एके आजाद, ज्योति प्रकाश, त्रिपुरारी कुमार, सुनील कुमार सहित पुलिस के जवान मौजूद थे।

-------

मास्क जांच में 3050 रुपये वसूला गया जुर्माना

संवाद सूत्र, झाझा (जमुई): एक बार फिर कोरोना पर लगाम लगाने के लिए प्रखंड एवं पुलिस प्रशासन की टीम सड़क पर उतर गई है। रविवार को शहर के कई जगहों पर पुलिस ने मास्क जांच अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व बीडीओ दीपेश कुमार ने किया। इस दौरान मास्क नहीं पहने 61 बाइक चालकों एवं ग्रामीणों से 3050 रुपये जुर्माना वसूला गया। बीडीओ ने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बिना मास्क वाले प्रत्येक व्यक्ति से 50-50 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा देर शाम सात बजे के बाद खुले दुकान को बंद कराने का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह के अलावा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रामाशीष शरण तिवारी, एएसआइ दिलीप कुमार चौधरी सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी