लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक-एक वोट अहम : डीएम

जमुई। जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक-एक वोट की अहमियत है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:17 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:17 PM (IST)
लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक-एक वोट अहम : डीएम
लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक-एक वोट अहम : डीएम

जमुई। जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक-एक वोट की अहमियत है। यही वजह है कि मतदाताओं को जागरूक करना आवश्यक है। इसके लिए जिले में फिलहाल दो जागरुकता रथ रवाना किया गया है। बेहतर परिणाम दिखा तो प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो-दो जागरूकता रथ के माध्यम से 28 अक्टूबर को मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

उन्होंने संक्रमण काल में जागरुकता अभियान को रेखांकित करते हुए कहा कि लोगों को यह बताना आवश्यक है कि मतदान केंद्र पर चुनाव आयोग द्वारा क्या इंतजाम किया गया है। इसके लिए डेमो बूथ का प्रत्यक्षण किए जाने की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उक्त स्थल पर एहतियात एवं कोरोना से बचाव की तैयारी से अवगत कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि वोटिग के हर आयाम और बूथ पर तैयारी की जानकारी घर-घर जाकर दी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने स्वीप कोषांग के अधिकारियों एवं कर्मियों से हर घर तक जागरूकता मुहिम पहुंचाने में कोताही नहीं बरतने की भी हिदायत दी। इसके पहले जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को रवाना किया। इस मौके पर डीडीसी आरिफ अहसन, एसडीएम प्रतिभा रानी, डीसीएलआर कुमार सिद्धार्थ, डीपीआरओ राघवेंद्र कुमार दीपक, डीडब्ल्यूओ भवानंद राय, आईसीडीएस डीपीओ कविता कुमारी, समीर, मीनाक्षी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी