जमुई : 402 विद्यालयों में शिक्षा समिति गठित नहीं होने एमडीएम प्रभावित होने के आसार

जिले के विभिन्न प्रखंडों के अंतर्गत आने वाले 402 विद्यालय शिक्षा समिति के गठन पर पंचायत चुनाव अचार संहिता की तलवार लटक गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:58 PM (IST)
जमुई : 402 विद्यालयों में शिक्षा समिति गठित नहीं होने एमडीएम प्रभावित होने के आसार
जमुई : 402 विद्यालयों में शिक्षा समिति गठित नहीं होने एमडीएम प्रभावित होने के आसार

जमुई। जिले के विभिन्न प्रखंडों के अंतर्गत आने वाले 402 विद्यालय शिक्षा समिति के गठन पर पंचायत चुनाव अचार संहिता की तलवार लटक गई है। यही कारण है कि जिले भर के 1684 विद्यालयों में से अब तक मात्र 1280 विद्यालयों में ही विद्यालय शिक्षा समिति का चुनाव हो सका है। शेष बचे 402 विद्यालयों में अब तक विद्यालय शिक्षा समिति का गठन नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव के कारण शेष बचे विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समिति का गठन पंचायत चुनाव से पहले संभव नहीं है। हालांकि जिला स्तर से पंचायत चुनाव अचार संहिता से संबंधित कोई पत्र विद्यालय शिक्षा समिति के गठन पर रोक लगाने के संबंध में अब तक जारी नहीं किया गया है फिर भी विभाग द्वारा शेष बचे 402 विद्यालयों के विद्यालय शिक्षा समिति गठन संबंध में कोई प्रक्रिया नहीं चल रही है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चकाई प्रखंड के 298 विद्यालयों में से 198 विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समिति का गठन हो पाया जबकि एक सौ विद्यालय को अभी इंतजार है। जमुई सदर प्रखंड के 166 विद्यालय में से 114 विद्यालय में ही शिक्षा समिति का गठन हो पाया जबकि 52 विद्यालय में गठन की प्रक्रिया बाकी है। खैरा प्रखंड के 221 विद्यालयों में से 190 विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समिति गठित हो सकी और 31 विद्यालयों में यह प्रक्रिया चुनाव आचार संहिता के कारण स्थगित है। मालूम हो कि पूर्व के विद्यालय शिक्षा समिति का कार्यकाल तीन वर्षों का होता है जो समाप्त हो जाने के बाद सभी विद्यालय शिक्षा समितियों को भंग कर दिया गया था। विद्यालय शिक्षा समिति के माध्यम से ही संबंधित विद्यालय में योजनाओं का क्रियान्वयन होता है और विद्यालय में मध्यान्ह भोजन संचालित होता है।

------- शिक्षा समिति का प्रखंडवार आंकड़ा

-------------------------------------- प्रखंड-- कुल वि.-- गठन-- शेष बरहट ------89--------55-------34 चकाई ----298------198-----100 गिद्धौर ------67-------59------08 अलीगंज---120-------78-----42 जमुई -------166-----114----52 झाझा --------243------196---45 खैरा------- 221-------190---31 लक्ष्मीपुर----131-------105---26 सिकंदरा--- 138------105---33 सोनो------211--------180---31 ------------------------------------------- कुल----1684------1280---402

chat bot
आपका साथी