39 नए मामले के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 1070

जमुई। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लाख प्रयास के बावजूद कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को फिर 39 नये मामले सामने आये।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:51 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:13 AM (IST)
39 नए मामले के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 1070
39 नए मामले के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 1070

जमुई। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लाख प्रयास के बावजूद कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को फिर 39 नये मामले सामने आये। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 1070 पर पहुंच चुका है।

जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि रविवार को भी जिले में कोरोना के 39 नये मामले सामने आए है। 181 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। 793 लोग कोरोना से जंग जीत कर घर जा चुके हैं। जिले में कोरोना के एक्टिव केस 444 है, जबकि 4 लोगों की मौत हो चुकी है। 39 नये मामले में सबसे अधिक झाझा प्रखंड के 16 नये मामले सामने आए हैं। जिसमें महापुर, सेवा, गुनेर, चरघरा, तेतरिया, सो जाना, डुमराव व झाझा से 1-1, पिपराडीह से 2, बोडवा से 3 नये संक्रमित मिले हैं। वहीं जमुई के बोधबन तालाब से 2,अम्बा,कल्याणपुर, नवाडीह, महिसौढी, रजपुरा, बरुअट्टा, चौरा व जमुई से 1-1 सहित कुल 10 नये मामले सामने आए हैं। बरहट से 1, चकाई से 2, गिद्धौर से 5, खैरा से 2, व अलीगंज से 2 तथा लखीसराय के 1 नये संक्रमितों की पहचान हुई है।

chat bot
आपका साथी