18 नए मामले के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 2097

जमुई। कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार उतार- चढ़ाव का दौर जारी है। बुधवार को कोरोना के 23 नए मामले के बाद गुरुवार को कोरोना के 18 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 2097 हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 07:34 PM (IST)
18 नए मामले के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 2097
18 नए मामले के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 2097

जमुई। कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार उतार- चढ़ाव का दौर जारी है। बुधवार को कोरोना के 23 नए मामले के बाद गुरुवार को कोरोना के 18 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 2097 हो गई है। जानकारी देते हुए जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को जिले में कोरोना के 18 नए मामले सामने आने के साथ ही अब संक्रमितों की संख्या 2097 हो गई है, जिसमें 1847 लोगों ने कोरोना को मात देकर घर वापसी कर चुके हैं। वहीं जिले में कोरोना के एक्टिव केस 245 हैं, जबकि मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। गुरुवार को मिले 18 नए मामले में गिद्धौर प्रखंड से दो, अलीगंज प्रखंड से तीन, जमुई प्रखंड से तीन, झाझा प्रखंड से तीन, खैरा प्रखंड से दो, सिकंदरा प्रखंड से चार व सोनो प्रखंड से एक नए संक्रमित पाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी