नाबालिग मतदाताओं का नाम अंकित कराने वालों पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी और पुलिस अधीक्षक राजीव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 12:35 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:12 AM (IST)
नाबालिग मतदाताओं का नाम अंकित कराने वालों पर होगी कार्रवाई
नाबालिग मतदाताओं का नाम अंकित कराने वालों पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता अरवल

जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी और पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने प्रथम चरण के पैक्स चुनाव की समाप्ति के अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में पैक्स निर्वाचन के दौरान वैसे मतदाताओं को जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है जो फर्जी तरीके से मतदाता सूची में नाम अंकित कर वोट देना चाहते हैं। एसपी ने बताया कि वैसे लोगों को चिन्हित कर चुनाव जीतने के बाद भी कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को लिखा जाएगा। प्रथम चरण के चुनाव में वैसे मतदाता देखे गए जो फर्जी तरीके से वोटिग का उपयोग कर रहे थे। इस संबंध में अब तक तीन लोगों को एसपी ने गिरफ्तार भी किया है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पैक्स निर्वाचन में नाबालिग बच्चे बहकावे में नही आएं। उनकी कैरियर भी खराब हो सकती है। छोटे बच्चे वहकावे में आकर कई मतदान केंद्रों पर वोटिग करने के लिए जुटे थे। लेकिन पुलिस के द्वारा विशेष एप्लीकेशन के माध्यम के आधार पर कार्ड की जांच की गई । जिसमें तीन लोग भी पकड़े गए। उन्होंने यह भी बताया कि फर्जी मतदाता बनाने वाले पैक्स अध्यक्ष पर भी कार्रवाई की जाएगी ।इस संबंध में चुनाव समाप्त होने के बाद वोटरों की जांच होगी और वैसे मतदाताओं पर कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को लिखा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि दूसरे चरण में होने वाले चुनाव पर आशा आंगनवाड़ी सेविका को फर्जी वोटर रोके जाने को लेकर प्रतिनियुक्त किया जाएगा ताकि ऐसे वोटरों से बचा जा सके। उन्होंने भी चेतावनी देते हुए कहा कि नाबालिग फर्जी वोटर का जिनका पैक्स निर्वाचन मतदाता सूची में गलत तरीके से नाम जोड़ा गया है उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जीते हुए अध्यक्ष को चुनाव आयोग से पद भी गंवानी पड़ सकती है।

chat bot
आपका साथी