जहां सुबह से शाम तक लगती थी लोगों की जमघट, वहां छायी है वीरानगी

जहानाबाद वैश्विक महामारी से बचाव को लेकर लागू लॉकडाउन में पुलिस की सक्रियता बढ़ते ही

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:38 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:38 PM (IST)
जहां सुबह से शाम तक लगती थी लोगों की जमघट, वहां छायी है वीरानगी
जहां सुबह से शाम तक लगती थी लोगों की जमघट, वहां छायी है वीरानगी

जहानाबाद

वैश्विक महामारी से बचाव को लेकर लागू लॉकडाउन में पुलिस की सक्रियता बढ़ते ही लोग घर में दुबक जा रहे हैं। सड़क से लेकर नगर परिषद की गलियां वीरान हो जा रही है। बस स्टैंड,रेलवे में जहां दिन भर आने जाने वालों की भीड़ लगी रहती थी वहां वीरान पड़ा हुआ है। ट्रेन में आने जाने वाले की संख्या भी कम दिख रही है। पटना-गया या गया-पटना से आने वाली ट्रेन में यात्री की संख्या बहुत कम दिख रही है। जब ट्रेन प्लेटफार्म पर आती है तो थोड़ी देर के लिए स्टेशन परिसर में लोगों की चहलकदमी दिखती है। दूर से आने वाले लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए वाहन का इंतजार करना पड़ता है। अधिकांश प्राइवेट वाहन बंद है। कम यात्री निकलने के कारण बस मालिक भी अपनी वाहन को बंद कर दिए है। यात्री अपने सगे संबंधी को स्टेशन पर पहुंचने के उपरांत ही घर की ओर रवाना हो रहे हैं। हालांकि अभी भी सब्जी मंडियों में भीड़ लग रही है। लोग कोरोना से बचाव को लेकर किए गए एहतियात का पालन नहीं कर रहे हैं। शारीरिक दूरी की धज्जियां उडाई जा रही है। सुबह में सड़क पर वाहन बेतरतीब इधर-उधर आते जाते दिख रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में मंडियों में पुलिस की प्रतिनियुक्त तो की गई लेकिन वे लोग भी इसे रोकने में सफल नहीं हो रहे हैं। लोग अपने बचाव के लिए सैनिटाइज तथा मास्क तो प्रयोग कर रहे हैं लेकिन सामग्री की खरीदारी करते समय सभी कुछ भूल जा रहे हैं। दुकानदार का भी मास्क फेस के बजाए गले में लटकते रहता है। पुरानी स्पो‌र्ट्स कम्प्लेक्स अवस्थित थोक सब्जी मंडी में अधिकांश दुकान एक दूसरे से संपर्क में रहता है। ऐसे में जब ग्राहक सामग्री की खरीददारी करते है तो शारीरिक दूरी का ख्याल नही रख पाते हैं। जिले के वरीय पदाधिकारी लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए नगर परिषद के साथ ही प्रखंड मुख्यालय का भी भ्रमण करते रहे हैं। लॉकडाउन का अनुपालन नहीं करने वालों पर सख्ती भी बरती जा रहा है। बगैर पक्का सबूत के सड़क पर विचरण करने वाले चालक से जुर्माने के साथ डंडे भी पड़ रहे हैं।

पुलिस की नजर पड़ते ही अधिकांश मोटरसाइकिल चालक दूसरे रास्ते से अपना गंतव्य पूरा करना मुनासिब समझ रहे हैं। काको, मोदनगंज, घोसी, हुलासगंज,मखदुमपुर तथा रतनी फरीदपुर प्रखंड मुख्यालय में 11 बजे के बाद सड़कें वीरान हो जा रही है। सड़क पर इक्के-दुक्के लोग आते जाते दिख रहे हैं।

chat bot
आपका साथी