दरधा नदी में बढ़ा पानी का दबाव, टूट सकता है पुल के समीप का डायवर्सन

मानसून के आगमन के साथ ही जिले में अच्छी बारिश हो रही है। इस बारिश के कारण दरधा नदी में भी पानी आ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:49 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:49 PM (IST)
दरधा नदी में बढ़ा पानी का दबाव, टूट सकता है पुल के समीप का डायवर्सन
दरधा नदी में बढ़ा पानी का दबाव, टूट सकता है पुल के समीप का डायवर्सन

मानसून के आगमन के साथ ही जिले में अच्छी बारिश हो रही है। इस बारिश के कारण दरधा नदी में भी पानी आ गया है। इधर यस तूफान के समय हुई मुसलधार बारिश से पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 83 पर दरधा नदी पर सड़क पुल के समीप बना डायवर्सन काफी कमजोर हो गया था। कई दिन बीत जाने के बावजूद मरम्मत की सुधि नहीं ली गई। परिणामस्वरूप इधर फिर पानी आने से यह टूटने के कगार पर पहुंच गया है। पुराने पैदल पुल को निर्माण कार्य को लेकर तोड़ दिया गया था। नये पुल का निर्माण कार्य अभी प्रगति पर है। ऐसे में पैदल आने-जाने वाले लोगों के लिए पुल के बगल में डायवर्सन का निर्माण कराया गया था। इधर नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण डायवर्सन की स्थिति कमजोर होती जा रही है। मरम्मत नहीं कराए जाने और पानी का लगातार बढ़ते दबाव से डायवर्सन बह जाने की स्थिति में है। ऐसे में पैदल चलने वाले लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी। इसी पैदल पथ के माध्यम से शहर से एक ओर से दूसरी ओर लोगों का आना जाना होता है।

नदी के उत्तर में रेलवे स्टेशन, बिजली ऑफिस, सदर अस्पताल समेत अन्य कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं। वहीं नदी के दक्षिण में व्यवहार न्यायालय, डीएम ऑफिस, अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय समेत अन्य कई सरकारी कार्यालय स्थित हैं। डायवर्सन के टूट जाने की स्थिति में पैदल आने जाने वाले लोग सड़क पुल से ही पार करेंगे। सड़क पुल पर हमेशा वाहनों की भीड़ रहती है। संकीर्ण पुल के कारण दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। हल्की बारिश होने पर इस पुल पर भी बारिश का पानी जम जाता है।

chat bot
आपका साथी