पानी निकासी को शहर में बनेगा नाला

जहानाबाद जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में तकनीकी समन्वय समिति की बैठक आयोजित कर अद्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 10:42 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 10:42 PM (IST)
पानी निकासी को शहर में बनेगा नाला
पानी निकासी को शहर में बनेगा नाला

जहानाबाद

जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में तकनीकी समन्वय समिति की बैठक आयोजित कर अद्यतन रिपोर्ट की समीक्षा की गई। बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम द्वारा जिले में 11 उच्च विद्यालयों के कैम्पस 10 2 स्तर के भवन निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने की स्थिति है। भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत जिले में खेल भवन -सह- व्यायामशाला भवन के निर्माण के लिए प्रशासी स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इसका भवन पुलिस इंस्पेक्टर का कार्यालय पुराने भवन के पास चल रहा है। अनुसूचित जाति छात्रावास योजना के तहत 200 आवासन वाले राजकीय अम्बेडकर कल्याण छात्रावास का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। अनुसूचित जाति छात्रावास योजना अंतर्गत काको में 720 आवासन वाले राजकीय अम्बेडकर अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का निर्माण कार्य फिनिशिग कार्य प्रगति पर है, जो शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। भवन प्रमंडल द्वारा बताया गया कि जिला पॉलिटेनिक कॉलेज, जहनाबाद के निर्माण कार्य के लिए मृदा जांच एवं टोपोग्राफिकल सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अनुमोदित ले आउट प्लान के पश्चात एएसआई पुरातत्व विभाग में अनुमोदन के लिए भेजा गया है।बुडको द्वारा बताया गया कि पानी लिकेज को ठीक कर दिया गया है। वहीं वार्ड नंबर 27 एवं 18 के लिए अंचलाधिकारी को जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। स्टोर वार्टर मेनेजमेंट की स्वीकृति दी गई है। इसके तहत शहर में नाला बनाकर पानी की निकासी बाहर निकाला जाना है। जिलाधिकारी ने संवेदक के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया। गरीब लोगों के लिए शहरी आवास योजना दिया जाना है जिसमें मल्टी स्ट्रॉग सब्जी मंडी बनाया जाना है, जिसके परिप्रेक्ष्य में अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान पथों की गुणवता ठीक नहीं पाया गया है। जिसके लिए कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता को पथों का नियमित रूप से निरीक्षण करने एवं निर्माण कराने तथा उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य कराने का निर्देश दिया गया है। स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन विभाग को पूर्व में योजनाओं की निरीक्षण कर विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा। सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 100 घरों से उपर वाले दलित टोला का सर्वेक्षण कराने का निर्देश दिया। ब्रेडा ने बताया कि 86 सराकरी सौर ऊर्जा की योजनाओं का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया था, जिसमें 32 योजनाओं को स्वीकृति प्राप्त हो गई है। शेष 54 की स्वीकृति विभाग द्वारा अभी नहीं दी गई, जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा विभाग से पत्राचार करने का निर्देश दिया गया। लघु सिचाई द्वारा बताया गया कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत 59 योजना चल रही है, जिसमें 51 योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है तथा 8 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को कार्य में प्रगति लाने का निर्देश देते हुए कहा कि अपूर्ण योजनाओं को ससमय पूरा कराएं।

chat bot
आपका साथी