महाभियान को ले 300 स्थलों पर बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर

जहानाबाद कोरोना वैक्सिन की सुविधा हर किसी तक पहुंचे इसे लेकर आमदिनों में टीकाकरण का कार्य तो किया ही जा रहा है। समय समय पर महाभियान का भी संचालन हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 11:16 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 11:16 PM (IST)
महाभियान को ले 300 स्थलों पर बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर
महाभियान को ले 300 स्थलों पर बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर

जहानाबाद : कोरोना वैक्सिन की सुविधा हर किसी तक पहुंचे इसे लेकर आमदिनों में टीकाकरण का कार्य तो किया ही जा रहा है। समय समय पर महाभियान का भी संचालन हो रहा है। अब वैक्सीनेशन को लेकर छह तथा सात सितंबर को पुन: अभियान का संचालन होना है। इस अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षतामें बैठक की आयोजित की गई। मौके पर बताया गया कि विशेष अभियान के तहत 300 स्थलों पर टीकाकरण का कार्य संचालित किया जाएगा। सुबह सात बजे से ही टीकाकरण का कार्य प्रारंभ होजाएगा। टीकाकरण केंद्र के रूप में शहरी व ग्रामीण इलाके के उन स्थलों का चयनित किया गया है जहां से अधिक से अधिक संख्या में लोग वैक्सिन के लिए पहुंच सकें। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुएकहा कि सभी अधिकारी को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।लोगों को जागरूक करते हुए टीकाकरण केंद्र तक लाना भी अधिकारियों का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।खासकर स्वास्थ्य विभाग के लोग इसे लेकर विशेष सजग रहेंगे। डीएम ने कहा कि जिले में सात लाख 99 हजारलोगों को वैक्सिन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को पूरा करना काफी आसान हो गया है क्योंकि लोग खुद आकर कोरोना का टीका ले रहे हैं। जो लोग अभी तक टीका नहीं लिए हैं उन्होंने इस जरूरत का एहसास दिलाते हुए केंद्र तक लाने की जिम्मेदारी सभी अधिकारियों व कर्मियों की है। बैठक में सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार चौधरी ने महाभियान को तैयारी को लेकर विस्तृत ब्यौरा दिया। जिसपर डीएम द्वारा कई तरह के सूझाव व निर्देश दिए गए। मौके पर जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी,जनसंपर्क पदाधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी व यूनिसेफ के लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी