जहानाबाद में दो विद्युत व चार लकड़ी शवदाह गृह का होगा निर्माण

जहानाबाद डीएम हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में नगर परिषद एवं बुडको से संबंधित अभियंताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। डीएम ने कहा कि जल जमाव होने वाले स्थलों को चिन्हित करते हुए समस्या को प्राथमिकता स्तर पर समाप्त करें।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 11:30 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 11:30 PM (IST)
जहानाबाद में दो विद्युत व चार लकड़ी शवदाह गृह का होगा निर्माण
जहानाबाद में दो विद्युत व चार लकड़ी शवदाह गृह का होगा निर्माण

जहानाबाद: जिलाधिकारी हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में नगर परिषद एवं बुडको से संबंधित अभियंताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। डीएम ने कहा कि जल जमाव होने वाले स्थलों को चिन्हित करते हुए समस्या को प्राथमिकता स्तर पर समाप्त करें। स्ट्रीट लाइट एवं विभिन्न चौक-चौराहों पर हाई मास्ट लाइट लगवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि इंडोर स्टेडियम में मिट्टी की भराई बहुत ही जरूरी है। नप कार्यपालक पदाधिकारी को मिट्टी की भराई एवं हाईट्रोजन लाइट लगाने का निर्देश दिया। वृद्धजन सुबह-सुबह अपने सेहत के लिए टहलने आते है। उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से स्टेडियम का सफाई जरूरी है। नप कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि गौरीघाट शवदाह गृह के लिए विभागीय स्तर से दो विद्युत तथा चार लकड़ी शवदाहगृह के विस्तार के लिए स्वीकृति तथा राशि प्राप्त हो गया है। डीएम ने अविलम्ब कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया। गांधी मैदान की सफाई नियमित रूप से कराएं। सभी वार्डो में नाली की सफाई करने का निर्देश दिया। नगर परिषद क्षेत्र से गुजरने वाले सड़क के दोनों तरह काफी अतिक्रमण देखने को मिलता है, उसे भी अभियान चला कर हटाएं। रिवर फ्रंट के सुंदरीकरण पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। शहरी क्षेत्र के 360 लोगो का गठन किया गया है, जिन्हें नगर परिषद द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि पांच उत्कृष्ट रोजगारों का चयन करें, जिससे कम लागत में लोग लाभान्वित हो और अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मुहैया हो सके। शहर की पानी निकासी के लिए स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज सिस्टम के लिए चार से पांच स्थानों को चिन्हित किया गया है। जिससे सभी वार्डों से पानी को निकाला जा सके, ताकि बारिश के मौसम में जल-जमाव की समस्या से निजात मिल सके। बुडको द्वारा बताया गया कि नगर परिषद क्षेत्र में अमृत पेयजल योजना के तहत फेज-एक का कार्य पूरा शतप्रतिशत कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी