वैक्सीनेशन सेंटर में तीन हजार डोज बचे हैं शेष

जहानाबाद पूरे उत्साह के साथ लोग इन दिनों कोरोना का टीका लगवा रहे हैं। संक्रमण को म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 11:23 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:23 PM (IST)
वैक्सीनेशन सेंटर में तीन हजार डोज  बचे हैं शेष
वैक्सीनेशन सेंटर में तीन हजार डोज बचे हैं शेष

जहानाबाद

पूरे उत्साह के साथ लोग इन दिनों कोरोना का टीका लगवा रहे हैं। संक्रमण को मात देने के उद्देश्य से युवा पीढ़ी भी बड़ी संख्या में टीका लगवाने पहुंच रहे हैं। वैक्सीनेशन के कार्य की प्रगति में लगातार कम हो रहे वैक्सीन की डोज कहीं व्यवधान पैदा भी कर सकता है। फिलहाल जिले में वैक्सीन की 300 वायल हीं उपलब्ध रह गयी है। एक वायल में संक्रमण के 10 डोज होते हैं। यानी उपलब्ध वैक्सीन से 3000 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा सकता है। हालांकि जब से 18 वर्ष की आयु वर्ग के लिए वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध हुई है। सेंटरों में भीड़ भाड़ काफी बढ़ गई है। इस आयु वर्ग के पहले ही दिन 2762 लोगों ने टीका ले लिया था। दूसरे दिन सोमवार को 3338 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया था। मंगलवार को भी वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2000 से पार कर गया है। इस तरह यदि उपलब्ध वैक्सीन को आंकड़े के मुताबिक देखा जाए तो महज एक दिन का टीका ही यहां उपलब्ध है।

सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं होने दी जा रही है। वैक्सीन की वर्तमान स्थिति की जानकारी विभाग को दिया जा चुका है कल तक पर्याप्त मात्रा में टीका उपलब्ध हो जाएगा। लोग अपने निकटवर्ती वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर टीका जरूर लगवाएं। इससे वायरस से काफी हद तक सुरक्षा मिलेगा। बताते चलें की जिला मुख्यालय में सदर अस्पताल परिसर में व्यवस्थित जीएनएम वैक्सीनेशन सेंटर,शहरी उप स्वास्थ्य केंद्र एरकी तथा मध्य विद्यालय ऊंटा में भी इन दिनों कोरोना का टीका दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी