पंचायत प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ

जहानाबाद। आपदा से बचाव के लिए जिले के सभी प्रखंडों में सोमवार से पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 06:21 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 06:21 PM (IST)
पंचायत प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ
पंचायत प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ

जहानाबाद। आपदा से बचाव के लिए जिले के सभी प्रखंडों में सोमवार से पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शिविर आरंभ हुआ। जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन बीडीओ सुशील कुमार एवं अमरा पंचायत के मुखिया राजेश ¨सह ने संयुक्त रूप से किया। बीडीओ ने इस प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा कहा कि आपदा के समय आप इस प्रशिक्षण का लाभ उठा सकते हैं। प्रशिक्षक के रूप में ललित चौधरी तथा राजेश ¨सह ने पंचायत प्रतिनिधियों को आपदा से पहले एवं उसके बाद बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर सदर प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे। इधर कलेर प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया गया है। शिविर की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पहले सत्र में पंचायत की जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षक के रूप में भी जनप्रतिनिधि ही कार्य कर रहे हैं। पहले दिन के प्रशिक्षण में प्रशिक्षक की भूमिका बेलांव पंचायत के मुखिया मंटू पटेल तथा सोहसा के सरपंच मिथिलेश पांडेय निभा रहे थे। मौके पर लोगों को अगलगी, बाढ़, भूकंप, चक्रवात तथा सामूहिक दुर्घटना जैसी आपदा से तत्कालीन राहत का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इन आपदाओं से काफी हद तक बचा जा सकता है। आपदा के समय धैर्य के साथ प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को धरातल पर उतारना होगा। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने किे उपरांत जनप्रतिनिधि ग्रामीणों को भी प्रशिक्षित करेंगे। इस मौके पर अंचलाधिकारी आलोक कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरूण कुमार, राजस्व कर्मचारी नागेंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में वार्ड सदस्य मौजूद थे। करपी स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन बीडीओ प्रभाकर कुमार, सीओ एवं मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण में अगलगी, बाढ़,भूकंप, च्रकवात तथा सामूहिक दुर्घटना सहित अन्य प्राकृतिक आपदा से कम से कम नुकसान हो या उसका बचाव इसके बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष तथा सरपंच रामवृक्ष पासवान के द्वारा दिया गया।

chat bot
आपका साथी