विस्टौल मठिया गांव के पइन से उपसरपंच का शव बरामद

जहानाबाद। कड़ौना ओपी की पुलिस ने शुक्रवार को विस्टौल मठिया गांव के समीप पइन से एक शव बरामद की। पहचान विस्टौल मठिया गांव निवासी व मांदे बिगहा पंचायत के उपसरपंच रंजन चंद्रवंशी 52 वर्ष के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह पइन के समीप ग्रामीण शौच करने गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 08:03 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 08:03 PM (IST)
विस्टौल मठिया गांव के पइन से उपसरपंच का शव बरामद
विस्टौल मठिया गांव के पइन से उपसरपंच का शव बरामद

जहानाबाद। कड़ौना ओपी की पुलिस ने शुक्रवार को विस्टौल मठिया गांव के समीप पइन से एक शव बरामद की। पहचान विस्टौल मठिया गांव निवासी व मांदे बिगहा पंचायत के उपसरपंच रंजन चंद्रवंशी 52 वर्ष के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह पइन के समीप ग्रामीण शौच करने गए थे। उनलोगों ने पइन की पानी में एक शव को देखा। पइन से शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने शव की पहचान भी कर ली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस तथा परिजनों को दी। शव मिलने से परिजनों तथा गांव में कोहराम मच गया। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया। परिजनों ने बताया कि वे गुरुवार की सुबह घर से बाहर निकले थे। हमलोगों ने समझा कि कहीं समझौता कराने गए होंगे। रात तक नहीं लौटने पर खोजबीन हमलोग करते रहे। सुबह उनका शव पइन से बरामद किया गया। उधर ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि रात में उपसरपंच साहब घर लौटते समय पुलिया से नीचे पइन में गिर गए होंगे और उनकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी