अतिक्रमण की चपेट में शकुराबाद बाजार

जहानाबाद शकुराबाद बाजार अतिक्रमण की चपेट में इस कदर है कि इस क्षेत्र को पार करने में कभी-कभी घंटों समय लग जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 11:54 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 11:54 PM (IST)
अतिक्रमण की चपेट में शकुराबाद बाजार
अतिक्रमण की चपेट में शकुराबाद बाजार

जहानाबाद : शकुराबाद बाजार अतिक्रमण की चपेट में इस कदर है कि इस क्षेत्र को पार करने में कभी-कभी घंटों समय लग जाता है। इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय लोगों द्वारा अधिकारियों से फरियाद लगाई गई, लेकिन स्थाई समाधान नहीं हो सका। हालात यह है कि अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया जाता है तो उसके अगले ही दिन से दुकानें उसी तरह फिर से सज जाती है। जहानाबाद-कुर्था मार्ग पर अवस्थित इस बजार में सड़क के किनारे सब्जी से लेकर कपड़े तक की दुकानें फुटपाथ पर सजती है। प्रत्येक दिन बाजार में जाम की समस्या बनी रहती है। इस कारण जाम में गाड़ियों को रेंगना पड़ता है। बाजार में सड़क के दोनों साइड सब्जी विक्रेताओं का कब्जा रहता है। ठेले वाले जहां-तहां ठेला लगाकर सड़क को अतिक्रमित कर देते हैं। कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। कई जगहों पर सब्जी विक्रेताओं से अवैध रूप से वसूली भी की जाती है। इतना ही नहीं अतिक्रमण के कारण बिजली विभाग द्वारा रोड के सटे दोनों किनारे पर बिजली का खंभा गाड़ दिया गया है। इससे आए दिन और जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। छोटे बाजार में बड़ा जाम, प्रशासन मौन

छोटे बाजार में बड़ा जाम यह ²श्य शकुराबाद बजार में लगभग प्रतिदिन देखने को मिलता है। इस रास्ते से अधिकारियों का भी आना-जाना लगा रहता है। प्रखंड के अधिकारी को भी इस बाजार में जाम से जूझना पड़ता है। इसके बावजूद इस समस्या के निदान को लेकर जो पहल होनी चाहिए वह नहीं हो रही है। इस छोटे से बाजार में बड़े जाम के कारण व्यवसाय भी प्रभावित होता रहता है। दरअसल अत्याधिक जाम रहने के कारण लोग मंडी से दूर रहना मुनासिब समझते हैं, जिससे बाजार में ग्राहक नहीं पहुंच पाते हैं।

chat bot
आपका साथी