छह हजार जातियों में बांटकर हमें बनाया गुलाम

जहानाबाद। स्थानीय ताज रेस्ट हाउस में रविवार को संत शेरोमणि रैदास समिति द्वारा आयोजित सेमिनार में वक्ताओं ने कहा कि ब्राह्मण वादियों ने हमें छह हजार जातियों में बांटकर कमजोर एवं मजलूम बनाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 12:15 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 12:15 AM (IST)
छह हजार जातियों में बांटकर हमें बनाया गुलाम
छह हजार जातियों में बांटकर हमें बनाया गुलाम

जहानाबाद। स्थानीय ताज रेस्ट हाउस में रविवार को संत शेरोमणि रैदास समिति द्वारा आयोजित सेमिनार में वक्ताओं ने कहा कि ब्राह्मण वादियों ने हमें छह हजार जातियों में बांटकर कमजोर एवं मजलूम बनाया। इतना ही नहीं हमें शिक्षा ग्रहण करने से भी वंचित रखा। इसके अभाव में हमारी बुद्धि नष्ट हो गई। बुद्धि के अभाव में नीति से धन और धन के अभाव में पूरा शुद्ध समाज हताश एवं निराश हो गया। अशोक कुमार प्रियदर्शी की अध्यक्षता में आयोजित सेमिनार में वर्तमान समय में रविदास परिवार का शिक्षा व्यवस्था आर्थिक स्थिति, सामाजिक दशा एवं मीडिया तंत्र में भागीदारी पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर विधायक राजेश कुमार राम तथा सुबेदार दास ने कहा कि आज हमें आगे बढ़ने का जो मौका मिला है वह किसी की कृपा से नहीं बल्कि हमारे समाज में जन्में संतों, गुरुओं और महान पुरुषों के संघर्ष का परिणाम है। नेताओं ने कहा कि शिक्षा से बढ़कर कोई संपति नहीं होती है। शिक्षा के कारण ही हमारे समाज में डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, वकील तथा शिक्षक के साथ ही अधिकारी बने हैं। इस समाज में महात्मा बुद्ध, वीर, एकलव्य, संत शिरोमणि रैदास, वीरांगना झलकरी वाई,शहीद भगत ¨सह, शहीद उधम ¨सह, बाबा साहब भीम राव अंबेदकर तथा काशी राम जैसे महान विभूतियों ने हमारी अस्तित्व की रक्षा के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष करते रहे। उन अमर संतों तथा महापुरुषों का नमन करता हूं। इस मौके पर इंजीनियर सुरेश राम,इंजीनियर इंद्रजीत कुमार आर्य, इंजीनियर सुखेंद्र रविदास, सुनिल दास, डॉ सुनिल कुमार, एसआई संजय कुमार तथा रामानंद दास आदि लोगों ने भी अपना विचार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी