राशन कार्डधारियों को मई का मुफ्त मिलेगा राशन

सरकार ने लॉकडाउन में गरीबों को कोई समस्या नहीं हो इसे लेकर मई का राशन मुफ्त देने का निर्णय लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 05:15 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 05:15 PM (IST)
राशन कार्डधारियों को मई का मुफ्त मिलेगा राशन
राशन कार्डधारियों को मई का मुफ्त मिलेगा राशन

जागरण संवाददाता, जहानाबाद। सरकार ने लॉकडाउन में गरीबों को कोई समस्या नहीं हो इसे लेकर सभी राशन कार्डधारी लाभुकों को मई महीने का खाद्यान्न मुफ्त में देने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही पूर्व से मिलने वाले राशन के अतिरिक्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण एवं अन्त्योदय योजना के तहत प्रति यूनिट तीन किलो चावल व दो किलो गेहूं भी फ्री मिलेगा। इस बात की जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमलेंदू कुमार ने बताया कि लाभुकों को पूर्व में मिलने वाले खाद्यान्न के साथ ही पांच किलो प्रति यूनिट अलग से राशन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मई महीने में मिलने वाले सभी तरह के राशन मुफ्त में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्डधारियों को पॉश मशीन द्वारा खाद्यान्न वितरित की जाएगी। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले जन वितरण प्रणाली विक्रेताअेां पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने लाभुकों को लॉकडाउन में परेशानी को देखते हुए यह फैसला लिया है। सरकार के निर्देश के तहत खाद्यान्न वितरण करना अनिवार्य है। बताते चले कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को तीन किलो चावल व दो किलो गेहूं तथा अंन्त्योदय योजना के तहत लाभुकों को 21 किलो चावल व 14 किलो गेहूं दिया जाता था। हालांकि लाभुकों को पैसा भी देना पड़ता था। लेकिन मई महीने में प्रधानमंत्री कल्याण एवं अंन्योदय के तहत मिलने वाली खाद्यान्न के अतिरिक्त पांच किलो सभी लाभुकों अलग से राशन दिया जाएगा। सभी खाद्यान्न कार्डधारियों को मुफ्त में दिया जाएगा। डीएसओ ने बताया कि सरकार द्वारा खाद्यान्न अब सीधे बिक्रेता को भेज दिया जाता है। अब जिला स्तर से जविप्र दुकानदारों को आवंटन का लक्ष्य नहीं दिया जाता है।

chat bot
आपका साथी