आग लगने से लाखों की संपत्ति खाक

जहानाबाद मखदुमपुर थाना क्षेत्र के महेवा तथा नगर थाना क्षेत्र के टेनीबिगहा गांव में सोमवार को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 11:25 PM (IST)
आग लगने से लाखों की संपत्ति खाक
आग लगने से लाखों की संपत्ति खाक

जहानाबाद

मखदुमपुर थाना क्षेत्र के महेवा तथा नगर थाना क्षेत्र के टेनीबिगहा गांव में सोमवार को खलिहान एवं कोलसार में आग लग जाने के कारण तकरीबन एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। ग्रामीणों तथा अग्निशमन दल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। बताया गया है कि मखदुमपुर थाना क्षेत्र के महेवा गांव के बधार में सुनील यादव के कोलसार में ईख की पेराई की जा रही थी। इसी बीच कोलसार में आग लग गई। आग की लपटें देख ग्रामीण शोर मचाते हुए कोलसार की ओर दौड़ पड़े। तेज पछुआ हवा होने के कारण पास के अनील यादव के खलिहान में भी आग लग गई। ग्रामीणों ने इस बात की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जबतक आग पर काबू पाया जाता तबतक कोलसार तथा नेवारी की पुंज जलकर नष्ट हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि पास के आठ- दस पेड़ भी जलकर नष्ट हो गई। इस अगलगी में तकरीबन एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट होने का अनुमान लगाया गया है। इसी प्रकार नगर थाना क्षेत्र के टेनीबिगहा गांव में श्याम यादव के खलिहान में आग लग जाने के कारण तकरीबन 15 हजार रूपये मूल्य की नेवारी जलकर नष्ट हो गई। यहां आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है। ग्रामीणों तथा अग्निशमन दल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

मृत महिला की हुई पहचान

जागरण संवाददाता, जहानाबाद

पटना- गया रेलखंड के मखदुमपुर रेलवे स्टेशन के समीप रविवार को ट्रेन से गिर कर एक महिला की मौत हो गई थी। मृतका की पहचान कर ली गई है। वह टेहटा ओपी क्षेत्र के गुड़िया प्रवीण बताई गई है। रेल थानाध्यक्ष लल्लू सिंह ने बताया कि उसके परिजनों के अनुसार वह पलामू एक्सप्रेस ट्रेन से मखदुमपुर से पटना जाने वाली थी। चलती ट्रेन में वह चढ़ रही थी। इसी बीच वह नीचे गिर गई और मौत हो गई।उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजन को सौंप दिया गया है।

chat bot
आपका साथी