अवार्ड मिलने पर सम्मानित किए गए ओकरी के प्राचार्य

जहानाबाद। प्रखंड क्षेत्र के बीबीएम महाविद्यालय ओकरी के सभागार में वुधवार को समारोह आयोजित कर प्राचार्य राजकिशोर शर्मा को वेस्ट प्रिसिपल परफॉर्मेंस अवार्ड दिल्ली में दिए जाने पर महाविद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 11:59 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:10 AM (IST)
अवार्ड मिलने पर सम्मानित किए गए ओकरी के प्राचार्य
अवार्ड मिलने पर सम्मानित किए गए ओकरी के प्राचार्य

जहानाबाद। प्रखंड क्षेत्र के बीबीएम महाविद्यालय ओकरी के सभागार में वुधवार को समारोह आयोजित कर प्राचार्य राजकिशोर शर्मा को वेस्ट प्रिसिपल परफॉर्मेंस अवार्ड दिल्ली में दिए जाने पर महाविद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि प्राचार्य राजकिशोर शर्मा को यह अवार्ड महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के मौके पर 12 अक्टूबर को प्रदान किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय सचिव राजनन्दन शर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह अवार्ड मिलने पर महाविद्यालय परिवार को गर्व तो है ही इसके साथ साथ पूरे प्रखंड के लोग भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।इस अवार्ड के लिए पूरे बिहार से सिर्फ बीबीएम महाविद्यालय के प्राचार्य का चयन होना अपने आप मे एक बड़ी बात है।इस पर हम सभी को गर्व होनी चाहिए।वहीं समारोह की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत शिक्षक राजाराम शर्मा ने कहा कि इस सम्मान के लिए पूरे जिलेवासी को गर्व है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित इस महाविद्यालय के प्राचार्य को पूरे बिहार से सिर्फ इन्हीं का चयन का चयन कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी प्राचार्य के कार्यों की सराहना किया।वहीं प्राचार्य ने कहा कि आप सभी लोगों के सहयोग एवं आशीर्वाद के चलते यह मुकाम हासिल हुआ है।उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के कार्यों को हमेशा अपना समझकर कार्य किया है और आगे भी करता रहूंगा।हमने कभी सोचा ही नहीं कि मै महाविद्यालय के लिए कार्य करता हूं।अगर आपलोग भी महाविद्यालय को घर का कार्य समझकर करेंगे तो महाविद्यालय को और आगे प्रगति करेगा।इसके लिए सहयोग की जरूरत है।मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक,बुद्धिजीवी लोग एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी