छापेमारी करने गई पुलिस पर किया पथराव

जहानाबाद। नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी अंतर्गत मांदे बिगहा मुसहरी टोले में सोमवार की शाम शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस पर टोले के लोगों ने पथराव किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 01:05 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 01:05 AM (IST)
छापेमारी करने गई पुलिस पर किया पथराव
छापेमारी करने गई पुलिस पर किया पथराव

जहानाबाद। नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी अंतर्गत मांदे बिगहा मुसहरी टोले में सोमवार की शाम शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस पर टोले के लोगों ने पथराव किया। पथराव में दारोगा सुरेंद्र शर्मा जख्मी हो गए। जख्मी दारोगा का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। इस सिलसिले में पुअनि विनोद कुमार के बयान के आधार पर मांझी टोले के नागेंद्र मांझी, ¨पटू मांझी, शत्रुघ्न मांझी समेत सात लोगों पर नामजद तथा 15-20 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि वे लोग गश्ती में निकले हुए थे। गश्ती के दौरान सिकरिया गांव में गुप्त सूचना मिली कि मांदे बिगहा मुसहर टोली में शराब का कारोबार किया जा रहा है। सूचना के आधार पर वहां छापेमारी के दौरान धर्मेंद्र मांझी के घर से चार लीटर, महेंद्र मांझी के घर से दो लीटर तथा जितेंद्र मांझी के घर से महुआ शराब की बरामदगी की गई। हालांकि पुलिस को देखकर सभी कारोबारी फरार हो गए। प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि शराब बरामद कर जब वे लोग वापस लौटने लगे तो मांझी टोला के लोगों ने पथराव किया। परिणामस्वरूप दारोगा सुरेंद्र शर्मा जख्मी हो गए। ओपी अध्यक्ष अवधेश चौधरी ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी आरंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी फरार हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी