कोरोना वैक्सीनेशन को ले जागरूक हैं लोग, टीका लगाने को दिखा रहे तत्परता

जिले में उत्सवी माहौल में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण का कार्य सात केंद्र पर शुरुआत में टीका देना चालू हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 04:48 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 04:48 PM (IST)
कोरोना वैक्सीनेशन को ले जागरूक हैं लोग, टीका लगाने को दिखा रहे तत्परता
कोरोना वैक्सीनेशन को ले जागरूक हैं लोग, टीका लगाने को दिखा रहे तत्परता

जहानाबाद। जिले में उत्सवी माहौल में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण का कार्य सात केंद्र पर प्रारंभ हुआ था। प्रथम चरण के निर्धारित लक्ष्य 5287 के विरुद्ध 4730 सरकारीकर्मियों को वैक्सीनेशन किया गया था। वैक्सीनेशन में महिला कर्मियों ने पुरुषों की तुलना में तीन गुणा अधिक उत्साह दिखाई थी।

पहले चरण में वैक्सीन लेने वालों में 3615 महिलाएं व 1115 पुरुष कर्मी शामिल थे। कोविड टीकाकरण अभियान के पहले फेज में 89.46 फीसद उपलब्धि हासिल हुई थी। 5287 लक्ष्य के अनुपात में 4730 का टीकाकरण किया गया। इसके बाद फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगाया गया। इसके बाद बागबानों की बारी आई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण अभियान में शामिल होकर पहले से चल रहे संभावित चर्चाओं को दरकिनार कर दिया। अब तक जिले में 59819 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। 6862 लोग दूसरे डोज के बीच टीका भी लगा चुके हैं। अब तक जिले में वैक्सिन के 6678 फाइल समाप्त हो चुके हैं। जिले में कोरोना की दूसरी लहर भी पूरी तरह से प्रभावी है। फिलहाल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 500 के पार हो गई है। सख्ती के बाबजूद सजग नहीं हो रहे लोग

कोरोना वायरस के दूसरे लहर में प्रतिदिन संक्रमित मरीज मिले रहें है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आवश्यक गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन किया जा रहा है। शाम सात बजते हीं सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। बिना मास्क के बाहर निकलने वाले लोगों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई हो रही है। फिर भी कई जगहों पर निर्देश का अवहेलना करते हुए लोग मास्क का उपयोग तथा दो गज दूरी भूल जा रहे हैं। ---------------------

कब -कब पहुंची वैक्सीन

14 जनवरी- 6340 डोज

चार फरवरी -16000 डोज

तीन अप्रैल- 22000 डोज

आठ अप्रैल-14000 डोज

- जिले में 15 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। ---------------------

एक अप्रैल से अब तक वैक्सीनेशन

1-अप्रैल-2220

2- 2460

3- 3290

4 - 1400

5- 1660

6- 2200

7- 800

8- 930

9- 910

10- 5243

11- 3315

12- 3008 वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। जैसे ही वैक्सीन की डोज कम होने लगती, आपूर्ति की मांग की जाती है। विभाग समय से उपलब्ध करा देता है। फिलहाल 15 केंद्रों टीका लगाया जा रहा है।

- डॉ. अशोक कुमार चौधरी, सिविल सर्जन

chat bot
आपका साथी