बिजली बिल का ससमय करें भुगतान, नहीं तो काट दिया जाएगा कनेक्शन

जहानाबाद। बिजली विभाग द्वारा गठित टास्क फोर्स की टीम ने अगस्त माह में जिले में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान एक हजार 189 जगहों पर छापेमारी की गई। नाजायज ढ़ंग से बिजली का उपयोग करने वाले 51 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई और उनलोगों पर 26 लाख 67 हजार 315 रुपये का आर्थिक जुर्माना लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 12:11 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 12:11 AM (IST)
बिजली बिल का ससमय करें भुगतान, नहीं तो काट दिया जाएगा कनेक्शन
बिजली बिल का ससमय करें भुगतान, नहीं तो काट दिया जाएगा कनेक्शन

जहानाबाद। बिजली विभाग द्वारा गठित टास्क फोर्स की टीम ने अगस्त माह में जिले में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान एक हजार 189 जगहों पर छापेमारी की गई। नाजायज ढ़ंग से बिजली का उपयोग करने वाले 51 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई और उनलोगों पर 26 लाख 67 हजार 315 रुपये का आर्थिक जुर्माना लगाया गया। उनलोगों ने आठ लाख 61 हजार 425 रुपये जमा भी कर दी। अभियान चलाने के कारण चोरी से बिजली जलाने वाले लोगों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया। खासकर टोका लगाकर बिजली का उपयोग करने वाले लोग टोका उतारने का काम किये। कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने इसके लिए हर क्षेत्र में टीम का गठन कर जवाबदेही तय कर दी। उन्होंने उपभोक्ताओं से भी नियमित बिजली बिल जमा करने की अपील की। इतना ही नहीं रविवार को भी बिजली बिल जमा करने के लिए काउंटर खोल दिया, ताकि उपभोक्ता अपना बिल जमा कर सकें, लेकिन राजस्व संग्रह में सफलता नहीं मिली। राजस्व संग्रह करने के लिए भी उन्होंने टीम का गठन किया। टीम ने अपना काम प्रारंभ कर तकरीबन 11 लाख रुपये की वसूली की। जिले में नियमित बिजली मिले इसके लिए कार्यपालक अभियंता ने गली- गली में कवर वायर बिछाने का काम कराया। किसानों के लिए अलग से ट्रांसफार्मर भी लगाए गए। उनका कहना है कि अगर उपभोक्ता ससमय बिजली बिल जमा करें और बिजली की चोरी नहीं करे तो बिजली के मामले में जिले की सूरत बदल जाएगी। बिजली चोरी से जलाने वाले सतर्क हो जाए अन्यथा जुर्माना के साथ जेल भी भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी