खुद खाता खुलवा सांसद ने पोस्टपेमेंट के प्रति किया जागरूक

जहानाबाद इंडिया पोस्टपेमेंट बैंक के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सांसद चंद्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:46 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:17 AM (IST)
खुद खाता खुलवा सांसद ने पोस्टपेमेंट के प्रति किया जागरूक
खुद खाता खुलवा सांसद ने पोस्टपेमेंट के प्रति किया जागरूक

जहानाबाद : इंडिया पोस्टपेमेंट बैंक के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने स्थानीय डाकघर में अपना खाता खुलवाया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि इंडिया पोस्टपेमेंट भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। पोस्ट ऑफिस के माध्यम से इस योजना के तहत लोग बैंकिग सुविधा का सहज तरीके से लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महत्वपूर्ण योजना की शुरूआत जन-जन को बैंकिग व्यवस्था से जोड़ने के उद्देश्य से किया है। उन्होंने कहा कि पूरी तरह से पेपरलेस इस व्यवस्था के तहत एकाउंट खुलवाने के लिए सिर्फ आधार और मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है। इसके खाताधारकों को इसी खाते पर अन्य सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ भी उपलब्ध कराया जाता है। मौके पर सहायक डाक अधीक्षक विवेक विमल, पोस्टपेमेंट बैंक के मैनेजर राजेश कुमार, डाक सहायक अभय कुमार, कलपा के डाकपाल राकेश कुमार समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी