दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या

जहानाबाद। थाना क्षेत्र के भेलावर ओपी अंतर्गत तेजबिगहा में मंगलवार की रात दहेज के लिए एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 12:37 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:09 AM (IST)
दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या
दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या

जहानाबाद। थाना क्षेत्र के भेलावर ओपी अंतर्गत तेजबिगहा में मंगलवार की रात दहेज के लिए एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इस सिलसिले में मृतका के पिता व पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर निवासी शिवशक्ति सुमन के बयान के आधार पर मृतका के पति के साथ ही आधे दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा एक ओर जहां मामले की छानबीन आरंभ कर दी गई है वहीं जहानाबाद सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। प्रभारी ओपी अध्यक्ष उमेश चौधरी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होते ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी आरंभ कर दी गई है।उन्होंने बताया कि तत्काल सभी अभियुक्त घरबार छोड़कर फरार हो गए हैं। उनलोगों के संभावित ठिकानों पर पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। घटना के संबंध में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मृतका ज्योति कुमारी की शादी तेजबिगहा निवासी युगल किशोर शर्मा के पुत्र मुकेश शर्मा के साथ तीन साल पहले हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक दोनो के बीच बेहतर संबंध रहा। लेकिन इसके बाद से ही दहेज की मांग की जाने लगी। मृतका के पिता ने बताया कि उसकी बेटी द्वारा यह बताया जाता था कि उसके ससुराल के लोग दहेज के रूप में पांच लाख रूपए की मांग कर रहे हैं जबकि शादी के समय ही उसने अपने औकात के अनुसार खर्च किया था। उन्होंने बताया कि जब उसके ससुराल वालों को ऐसा लगा कि वे लोग दहेज नही देंगे तो मंगलवार की रात गला दबाकर उनलोगों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी। गांव के लोगों से जब उन्हें इस घटना की जानकारी मिली और वे वहां पहुंचे तो उसके ससुराल के लोग दाह संस्कार के लिए शव को लेकर जा रहे थे। उन्होंने इसका विरोध किया तथा शव ले जाने से रोका तो वे लोग शव को छोड़कर फरार हो गए। सूचक का कहना है कि जानकारी मिलते ही भेलावर ओपी की पुलिस वहां पहुंची और उसने शव को कब्जे में लिया।

chat bot
आपका साथी