50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा सिद्धेश्वर नाथ पर किया जलाभिषेक

जहानाबाद । जिस तरह लॉकडाउन में लोग अपने-अपने घरों में बंद थे। वाणावर की वादियां भी सुनी थी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Mar 2021 11:14 PM (IST) Updated:Thu, 11 Mar 2021 11:14 PM (IST)
50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा सिद्धेश्वर नाथ पर किया जलाभिषेक
50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा सिद्धेश्वर नाथ पर किया जलाभिषेक

जहानाबाद । जिस तरह लॉकडाउन में लोग अपने-अपने घरों में बंद थे। वाणावर की वादियां भी सुनी थी। हालांकि अनलॉक में छोटे-मोटे आयोजन होने लगे थे। लेकिन महाशिवरात्रि जैसे बड़े आयोजन पर ग्रहण लगा हुआ था। वाणावर की वादियां लंबे दिनों बाद लोगों के भड़ी से गुलजार हो उठी। बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई थी। मंदिर की ओर जाने आने वाले श्रद्धालुओं के कारण रास्ते भी जाम हो रहे थे। ऊंची चढ़ाई को लोग भोले बाबा के जयकारे के साथ आसानी से चल रहे थे। कई लोग अपने घर के बड़े बुजुर्ग के साथ में यहां पहुंचे थे। हालांकि ऊंची चढ़ाई के कारण कुछ लोग नीचे से ही बाबा भोले शंकर की आराधना कर रहे थे कई बुजुर्ग अपने परिजनों के सहारे मुझे चढ़ाई चढ़ते देखे गए। गुलजार रहा हाट बाजार वाणावर समेत अन्य सभी धार्मिक स्थलों के समीप दुकानें सजी थी। पूजन सामग्री से लेकर लेकर मिठाई

तथा बच्चों के खिलौने तक बिक रहे थे। वाणावर में होटल चलाने वाले रामजी साव का कहना था कि संक्रमण काल में श्रद्धालुओं के नहीं आने से हम लोग भुखमरी की स्थिति पर पहुंच गए थे। लेकिन शिवरात्रि में जिस तरह लोगों की भीड़ उमड़ी है उससे अच्छा मुनाफा हो रहा है। बच्चे भी खूब आनंद ले रहे थे। सुरक्षा का था चौक चौबंद इंतजाम महाशिवरात्रि पर वाणावर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मेले अधिवक्ता संधारण तथा भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से बीडीओ अनिल मिस्त्री, सीओ राजीव रंजन,वाणावर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, बिशुनगंज ओपी अध्यक्ष अनिल चौधरी समेत बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी अपने ड्यूटी पर तैनात थे ।

chat bot
आपका साथी