रूद महायज्ञ-सह-शिव मंदिर जीर्णोद्धार को ले निकाली गई कलश यात्रा

जहानाबाद सदर प्रखंड के मुस्तीचक गांव में आयोजित होने वाले नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ- सह-शिव मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर गुरूवार को कलश यात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 09:37 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 09:37 PM (IST)
रूद महायज्ञ-सह-शिव मंदिर जीर्णोद्धार को ले निकाली गई कलश यात्रा
रूद महायज्ञ-सह-शिव मंदिर जीर्णोद्धार को ले निकाली गई कलश यात्रा

जहानाबाद : सदर प्रखंड के मुस्तीचक गांव में आयोजित होने वाले नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ- सह-शिव मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर गुरूवार को कलश यात्रा निकाली गई। यज्ञ मंडप के पास से ढोले-बाजे के साथ निकाली गई। यात्रा में शामिल श्रद्धालु पीत वस्त्र धारण किए हुए थे। कलश यात्रा में महिला-पुरुष शामिल थे। महिलाएं माथे पर कलश लेकर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए मेघड़िया अवस्थित दरधा नदी पहुंचे। जहां आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना किया गया। साथ ही कलश में पवित्र जल भरा गया। कलश में जलभरी करने के बाद श्रद्धालु जयकारा लगाते हुए वापस यज्ञ स्थल पहुंचे। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश की स्थापना की गई। आयोजन समिति के लोगों ने बताया कि पांच मार्च को यज्ञ मंडप में देवताओं का आवाहन व आठ मार्च को जलाधिवास किया जाएगा। नौ मार्च को अन्न दिवस, 10 को नगर भ्रमण का कार्यक्रम होगा। इसके साथ ही यज्ञ स्थल पर पूजा-अर्चना व रूद्राभिषेक आदि कार्य किया जाएगा। 12 मार्च को पुर्णाहुति व भंडारा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 श्री रामानारायण दास उर्फ खड़ेश्वरी बाबा रूद्र महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन संध्या में प्रवचन का भी आयोजन किया जाएगा । आयोजकों ने बताया कि काशी से कई साधु संतों को आमंत्रित किया गया है। उनलोगों ने बताया कि प्रवचन स्थल पर पेयजल तथा बिजली का पूरा इंतजाम किया गया है । प्रवचन स्थल पर महिला- पुरुष को बैठने के लिए अलग- अलग व्यवस्था किए गए हैं। मौके पर रामू यादव, चंदन कुमार, शिवलखन यादव, साधु यादव, शैलेश यादव समेत सैंकड़ो लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी