जगदेव बाबू के सपनों को साकार कर रही सरकार

जहानाबाद मध्य विद्यालय शकूराबाद के प्रांगण में शनिवार को समारोह आयोजित कर अमर शहीद जगदेव प्रसाद को नमन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Feb 2021 11:41 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2021 11:41 PM (IST)
जगदेव बाबू के सपनों को साकार कर रही सरकार
जगदेव बाबू के सपनों को साकार कर रही सरकार

जहानाबाद : मध्य विद्यालय शकूराबाद के प्रांगण में शनिवार को समारोह आयोजित कर अमर शहीद जगदेव प्रसाद को नमन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि जगदेव बाबू समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए लड़ाई लड़ते हुए अपने प्राण को न्योछावर कर दिए थे। अमर शहीद के 99 वें जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित समारोह में उन्होंने कहा की उनका नारा था सौ में नब्बे शोषित है ,नब्बे भाग हमारा है दस का शासन नब्बे पर नहीं चलेगा,आज उनके सपने को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरा कर रहे हैं। आज हर तबके की भागीदारी पंचायती राज व्यवस्था से लेकर सभी सदन में देखने को मिल रहा है। पंचायती राज और नगर निकाय में पचास प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देकर नीतीश कुमार ने अलग बिहार बनाने का काम किया है। जगदेव बाबू का सपना था समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान हो जिसका रूपरेखा मुख्यमंत्री द्वारा पूरा किया गया है । समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगो को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया गया है। मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि जगदेव बाबू शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ते-लड़ते अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। आज वे नहीं है लेकिन उनका सपना पूरा होते दिख रहा है। पूर्व विधायक अभिराम शर्मा ने कहा कि जगदेव बाबू का सपना था पुनपुन बांध बंधाएँगे मछली भात खाएंगे हमने विधायक रहते पुनपुन बांध बंधवा कर उनके सपने को साकार किया है। जदयू नेता शशि भूषण कुमार उर्फ गोपाल जी ने कहा कि जगदेव बाबू के सपने के अनुरूप वर्तमान समय में समाज के हर एक तबके का विकास हो रहा है। विकास के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदेव बाबू के छोटे भाई वीरेंद्र कुमार ने की, जबकि मंच का संचालन विनोद कुमार दांगी ने किया। इस मौके पर जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश चंद्रवंशी, राजीव नयन उर्फ राजू सिंह,चंदेश्वर बिद, प्रवक्ता दिलीप कुशवाहा, अवध पासवान, पुन†जय प्रभाकर, संजीव कुमार डा शक्ति कुमार, चंद्रिका प्रसाद दांगी समेत अन्य लोगों ने भी अपना विचार रखा ।

chat bot
आपका साथी