ग्रामीण इलाकों में भी सिद्दत के साथ फहरा तिरंगा

जहानाबाद । ग्रामीण इलाकों में भी गणतंत्र दिवस की धूम मची रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:41 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:41 PM (IST)
ग्रामीण इलाकों में भी सिद्दत के साथ फहरा तिरंगा
ग्रामीण इलाकों में भी सिद्दत के साथ फहरा तिरंगा

जहानाबाद । ग्रामीण इलाकों में भी गणतंत्र दिवस की धूम मची रही। प्रखंड कार्यालय, थाना परिसर व पंचायत मुख्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। घोसी प्रखंड कार्यालय में प्रमुख दीपा कुमारी, बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ शबना कश्फी,पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार, थाना में थानाध्यक्ष निखिल कुमार,व्यापार मंडल में अध्यक्ष रामसंतोष शर्मा,ग्राम पंचायत साहोविगहा में मुखिया संजीत कुमार, लखावर मुखिया श्रवण कुमार, हुलासगंज में प्रखंड कार्यालय में प्रमुख शोभा देवी, थाना में थानाध्यक्ष दीपक कुमार, पीएचसी में प्रभारी डॉ महेंद्र प्रसाद सिंह, इंटर कॉलेज में प्राचार्य विनोद कुमार, दावथू पंचायत में मुखिया सुमित्रा देवी,मोदनगंज प्रखंड में प्रमुख अलका आनंद, बीआरसी में बीईओ अखिलेश्वर प्रसाद, ओकरी पीएचसी में डॉ विनोद कुमार चौधरी,ओकरी ओपी में थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, ग्राम पंचायत गंधार में मुखिया मृत्युंजय कुमार, बंधुगंज में मुखिया प्रदीप प्रसाद,सरिताबाद में शांति देवी, विशुनपुर ओकरी में वीणा देवी, देवरा में अनिल कुमार, जैयतीपुर कुरुआ में मुखिया सुशीला देवी, कैरियर कोचिग सेंटर समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों में झंडोत्तोलन किया गया। इधर काको प्रखंड में प्रमुख उमेश कुमार, मंडल कारा में जेल अधीक्षक राधेश्याम सुमन, थाना में अक्षयवर सिंह, पाली थाना में रंधीर विरागी,भेलावर ओपी में मुकेश कुमार, कायनात इंटरनेशनल स्कूल में शकील अहमद काकवी,सर्वोदय विद्यालय में विनय कुमार, उतरसेरथू पंचायत में मुखिया फूल कुमारी, पिजोरा पंचायत में मुखिया हरिलाल प्रसाद सिंह, इशा कम्प्यूटर जोन में मुशर्रफ पल्लवी, रतनी फरीदपुर प्रखंड में प्रमुख प्रेमचंद कुमार, सीडीपीओ कार्यालय में शबना कश्फी,रतनी पीएचसी में प्रभारी रंजीत कुमार, बीआरसी में अर्जून मोची, शकुराबाद थाना में राजकिशोर प्रसाद,परसविगहा थाना में धीरेंद्र कुमार सिंह,मखदुमपुर में प्रखंड में प्रमुख,नगर पंचायत में अध्यक्ष मीना देवी, धरनई में पंचायत में मुखिया अजय सिंह यादव,रेफरल अस्पताल में प्रभारी सहित शैक्षणिक संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों में झंडोतोलन किया गया।

chat bot
आपका साथी