वीसी के माध्यम से सीएम ने किया लोकार्पण

जहानाबाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को विडियो कांफ्रेसिग के माध्यम से मखदुमपुर प्रखंड के धराउत पंचायत के आरीपुर में मनरेगा एवं लोहिया स्वच्छ अभियान अंतर्गत पूर्ण किए गए योजनाओं का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:23 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:09 AM (IST)
वीसी के माध्यम से सीएम ने किया लोकार्पण
वीसी के माध्यम से सीएम ने किया लोकार्पण

जहानाबाद : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को विडियो कांफ्रेसिग के माध्यम से मखदुमपुर प्रखंड के धराउत पंचायत के आरीपुर में मनरेगा एवं लोहिया स्वच्छ अभियान अंतर्गत पूर्ण किए गए योजनाओं का उद्घाटन किया। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने जल जीवन हरियाली अभियान के तहत निर्मित तालाब के किनारे पौधरोपण भी किया। इस कार्यक्रम तहत 6097 तालाब, पोखर, आहर, पईन का जीर्णाेद्धार, 1701 छोटी नदियों एवं नालों पर चेक डैम, 1328 सरकारी भवनों में फल, वर्ष जल संचयन को ले संरचनाए, 85233 सार्वजनिक चापाकलों के किनारे सोख्ता तथा 3166 सामुदायिक स्वच्छता केन्द्र का उद्घाटन किया गया। उप विकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि मनरेगा के तहत जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत 32 तालाब, 69 आहर, 165 पईन, चार चेक डैम, 36 खेत पोखरी, एक लाख 18 हजार पौधरोपण तथा 833 सोख्ता पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन किया गया। इस योजना को मनरेगा के सौजन्य से 11 लाख की लागत से बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत् प्रत्येक जिले के सभी प्रखंडों में लोकार्पण की जानेवाली योजनाओं के अंतर्गत किसी एक योजना स्थल पर किया जाना था।

chat bot
आपका साथी