नियोजन मेला 22 व 25 सितंबर को
नियोजन मेला 22 व 25 सितंबर को
जहानाबाद जिले में बेरोजगार युवक-युवतियों को चयनित करने के उद्देश्य से 22 तथा 25 सितंबर को नियोजन मेला का आयोजन किया जाएगा।
Publish Date:Sat, 19 Sep 2020 11:09 PM (IST) Author: Jagran
जहानाबाद : जिले में बेरोजगार युवक-युवतियों को चयनित करने के उद्देश्य से 22 तथा 25 सितंबर को नियोजन मेला का आयोजन किया जाएगा। 22 सितंबर को मैकेनिक ऑपरेटर के पद पर प्रवासी मजदूर अपना दावा पेश करेंगे। साक्षात्कार के उपरांत अन्य सभी कागजी प्रक्रिया आवश्यक रूप से पूरा करना अनिवार्य होगा। रोजगार के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को आधारकार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, चार फोटो तथा एनएससी पोर्टल पर निबंधन अनिवार्य होगा। 25 सितंबर को एनएपीएस के पद के लिए पांचवीं से 10वीं पास तक के अभ्यर्थी अपना आवेदन दे सकते हैं।