पुरस्कृत किए गए डाककर्मी
पुरस्कृत किए गए डाककर्मी
जहानाबाद स्थानीय प्रधान डाकघर परिसर में रंजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में समारोह आयोजित कर डाककर्मियों को सम्मानित किया गया।
Publish Date:Sat, 12 Sep 2020 11:24 PM (IST) Author: Jagran
जहानाबाद : स्थानीय प्रधान डाकघर परिसर में रंजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में समारोह आयोजित कर डाककर्मियों को सम्मानित किया गया। सहायक डाक अधीक्षक कन्हैया कुमार सिंह ने कहा कि संक्रमण काल में भी डाककर्मियों द्वारा कर्तव्यनिष्ठता के साथ कार्यों का निपटारा किया गया है। वे लोग भी कोरोना योद्धा की तरह कार्य करते रहे। ऐसे में सम्मानित करना उनलोगों के हौसला आफजाई करने के लिए जरूरी है। इस दौरान मास्क, सैनिटाइजर तथा हैंड वॉश भी कर्मियों को दिया गया। डाककर्मियों को संक्रमण से बचाव की आवश्यक जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। सम्मानित होने वालों में डाक सहायक अभय कुमार, राजीव रंजन, महेश प्रसाद समेत अन्य लोग शामिल थे।