हल्की बारिश ने खोली प्रशासन की पोल

जहानाबाद। हल्की बारिश ने जिला प्रशासन की पोल खोल दी है। शहरवासियों को जलजमाव से दो चार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2020 07:38 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2020 07:38 PM (IST)
हल्की बारिश ने खोली प्रशासन की पोल
हल्की बारिश ने खोली प्रशासन की पोल

जहानाबाद। हल्की बारिश ने जिला प्रशासन की पोल खोल दी है। शहरवासियों को जलजमाव से दो चार होना पड़ रहा है। खासकर पुरानी बिजली कॉलोनी,माले कार्यालय, आदर्श नगर सहित दर्जनों इलाके में हल्की बारिश से लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। मोहल्ले में बने नाली की स्थिति बद से बदतर हो गई है। पानी से ज्यादा उसमें कचरा भरा हुआ है। कचरा रहने के कारण हल्की बारिश होने पर ही लोगों के घरों में नाली का पानी प्रवेश कर जा रहा है। सफाई कर्मी केवल पानी के उपर तैर रहे कूड़ा कचरे को उठाकर इतिश्री कर दे रहे हैं। पुरानी बिजली कॉलोनी में नल जल योजना के लिए पक्की गलियों को तोड़कर पाइप तो जरूर बिछा दिया गया है लेकिन अब बारिश से उन गलियों से पैदल निकलना असंभव हो रहा है। गली में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जल जमाव के कारण गड्ढा का पता लगाना मुश्किल हो रहा है। दिलचस्प बात तो यह है कि नगर परिषद द्वारा पुरानी बिजली कॉलनी में वर्षों से जल जमाव की समस्या से छुटकारा के लिए प्राचीन देवी मंदिर से माले कार्यालय तक नाले का निर्माण तो जरूर करा दिया गया है लेकिन नाले की ऊंचाई अधिक रहने के कारण बारिश का पानी मोहल्ले के गलियों में घुस जा रहा है।

chat bot
आपका साथी